11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोवा में पाबंदी के बाद गुम है किसी के प्यार ,तुझसे है राब्ता सहित ये शोज अब यहां होंगे शूट

After the ban in Goa gum hai kisi ke pyar mein to tujhse hai raabta these serials shooting here bud : महाराष्ट्र में शूटिंग की मनाही होने के बाद लोकप्रिय टेलीविज़न सीरियलों की शूटिंग गोवा शिफ्ट हो गयी थी, लेकिन हाल ही में गोवा में भी लॉकडाउन के बाद शूटिंग पर पाबंदी लग गयी है. आइए जानते हैं कि अब आपके पसंदीदा सीरियल कहाँ शूट होने वाले हैं. एक रिपोर्ट...

महाराष्ट्र में शूटिंग की मनाही होने के बाद लोकप्रिय टेलीविज़न सीरियलों की शूटिंग गोवा शिफ्ट हो गयी थी, लेकिन हाल ही में गोवा में भी लॉकडाउन के बाद शूटिंग पर पाबंदी लग गयी है. आइए जानते हैं कि अब आपके पसंदीदा सीरियल कहाँ शूट होने वाले हैं. एक रिपोर्ट…

गुम है किसी के प्यार से कुर्बान हुआ की शूटिंग यहां हुई शिफ्ट

हाल ही में टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन की पोजीशन पाने वाला स्टार प्लस का शो गुम है किसी की शूटिंग गोवा से हैदराबाद शिफ्ट हो गयी है. इस शो के साथ साथ स्टार प्लस का दूसरा शो शौर्य और सुहानी की अनोखी कहानी भी हैदराबाद शिफ्ट हो गयी है तो वहीं सिलवासा में आपके नज़रों ने समझा,कुर्बान हुआ और तुझसे है राब्ता की शूटिंग शिफ्ट हुई है.

बालाजी टेलीफिल्म्स के सीरियल्स के पास हैं एपिसोड्स के बैंक

गोवा में होने वाली सीरियलों की शूटिंग में बालाजी टेलीफिल्म्स के सीरियलों की संख्या सबसे अधिक थी. ये हैं चाहतें, मोलक्की, कुमकुम भाग्य, कुंडली भाग्य महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगने के बाद ये सभी सीरियलों की शूटिंग वहीं हो रही थी. अभी तक बालाजी टेलीफिल्म्स के इन सीरियलों के अगले शूटिंग लोकेशन्स को तय नहीं किया गया है. अभी भी पूरी टीम गोवा में ही हैं. सूत्रों की मानें तो एकता कपूर इसलिए अगले शूटिंग स्पॉट को ढूंढने की हड़बड़ी में नहीं है क्योंकि उन्हें पहले ही ये जानकारी मिल गयी थी कि गोवा में लॉकडाउन लगने वाला है, जिसकी वजह से उन्होंने दिन रात शूटिंग करवा कर 10 से 12 दिन के एपिसोड्स के बैंक पहले ही बनवा लिए थे.

Also Read: Radhe Box Office Collection: सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ की विदेश में धूम, जानें पहले दिन की कमाई

माधुरी की वजह से डांस दीवाने का शूट पहुंचा मुम्बई के करीब

महाराष्ट्र में शूटिंग पर पाबंदी लगने के बाद डांस दीवाने की शूटिंग बेंगलुरु में शिफ्ट हो गयी थी. हाल ही में वहां भी शूटिंग पर पाबंदी लगा दी गयी थी. जिसके बाद मेकर्स हैदराबाद सहित दूसरे शूटिंग विकल्प तलाश रहे थे लेकिन शो की सेलिब्रिटी जज माधुरी दीक्षित की मांग थी कि शूटिंग मुंबई के आसपास ही हो जिसके बाद इस रियलिटी शो की शूटिंग बेस उमरगाँव शिफ्ट हो गया है, जो मुंबई के करीब है. वहां से वह कार से कुछ घंटों में मुम्बई अपने घर भी बीच में आ जा सकती हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel