13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Adventurous Movies On OTT: रोमांचक सफर और कॉमेडी का लगेगा तड़का, जब ओटीटी पर देखेंगे ये मजेदार फिल्में

Adventurous Movies On OTT: अगर आप ओटीटी पर कुछ मजेदार और एडवेंचर से भरपूर देखना चाहते है और आप ऐसी फिल्म और वेब सीरीज की तलाश में है, तो आपकी खोज यही खत्म होती है. आज हम आपके लिए ऐसी फिल्मों की लिस्ट लाए है, जिसे देखकर आपका वीकेंड बहुत ही शानदार और खास बन जायेगा. आइये बिना देर किए इस लिस्ट पर एक नजर डालते है.

Adventurous Movies On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज मौजूद है. आप सभी अपने पसंद के अनुसार हॉरर, कॉमेडी, रोमांटिक, एडवेंचर, फैमिली और एक्शन-थ्रिलर जैसी कई फिल्में और वेब सीरीज को देखना चाहते होंगे. ऐसे में लम्बी लिस्ट में अपनी पसंद ढूंढना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन आज हम आपके लिए आपके पसंद के अनुसार कुछ ऐसी एडवेंचरस फिल्मों की लिस्ट लाये है, जिसे देखने के बाद आपका दिन बहुत ही खास बन जायेगा. तो आइये अमिताभ बच्चन से लेकर अजय देवगन तक की इन एडवेंचरस फिल्मों की लिस्ट को अपने वॉच लिस्ट शामिल कर लेते है.

रनवे 34 (अमेजन प्राइम वीडियो)

निर्देशक-एक्टर अजय देवगन की फिल्म रनवे 34, 2022 में रिलीज हुई थी. फिल्म के लेखक संदीप केवलानी और आमिल कीयान खान है. सच्ची घटना पर बनी इस फिल्म की कहानी कैप्टन विक्रांत खन्ना की जिंदगी पर बनाई गई है. अजय देवगन ने कैप्टन विक्रांत खन्ना का किरदार निभाया है, जो एक उड़ान विशेषज्ञ है. एडवेंचर से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है. अजय देवगन के साथ फिल्म में अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह, कैरी मिनाटी उर्फ अजय नागर, बोमान ईरानी, अंगिरा धर जैसे कई अन्य कलाकार शामिल है.

शेरदिल: पीलीभीत सागा (नेटफ्लिक्स)

श्रीजीत मुखर्जी की ओर से निर्देशित फिल्म में पीलीभीत टाइगर रिजर्व में घटित घटना पर बनाई गई है, जिसमें लोग अपने परिवार सदस्य को बाघों के शिकार के लिए भेजते है और सरकार से मुआवजा मांगते है. श्रीजीत मुखर्जी, सुदीप निगम और अतुल कुमार राय फिल्म के लेखक है. 2022 में रिलीज इस फिल्म में सयानी गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, नीरज काबी, माधवेन्द्र झा, अक्षय कपूर और अन्य कलाकार है.

प्लेयर्स (नेटफ्लिक्स)

एक्शन और थ्रिलर से भरपूर 2012 की यह फिल्म एडवेंचर से भरी हुई है. फिल्म में दो मास्टरमाइंड चोर को एक रहस्यमय तरीके से भेजे जा रहे सोने को चुराने के लिए दूसरे देश में जाते है. अब्बास मस्तान की ओर से निर्देशित इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, विनोद खन्ना, बॉबी देओल, सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश, बिपाशा बसु, सिकंदर खेर और अन्य कलाकार शामिल है.

कारवां (अमेजन प्राइम वीडियो)

2018 की इस कॉमेडी और एडवेंचर फिल्म को आकर्ष खुराना ने निर्देशित किया है और हुसैन दलाल फिल्म के लेखक है. फिल्म में दो दोस्तों की यात्रा को दिखाया जाता है, जो बहुत ही रोमांचक और यादगार होती है. उनके साथ एक किशोर भी रहता है, जिसे बंगलौर से कोच्चि तक की यात्रा के बारे में ठीक से पता नहीं रहता है. दुलकर सलमान, इरफान खान और मिथिला पालकर फिल्म के मुख्य कलाकार है.

चोर निकल के भागा (नेटफ्लिक्स)

अजय सिंह की ओर से निर्देशित 2023 की फिल्म में एक फ्लाइट अटेंडेंट और उसका बिजनेस पार्टनर हीरे को चुराने और एक लोन शार्क के चंगुल से खुद को छुड़ाने के लिए मिशन पर निकलता है. कॉमेडी और रोमांच से भरी फिल्म में यामी गौतम, सनी कौशल, शरद केलकर, इंद्रनील सेनगुप्ता, क्रुणाल पंडित, प्रियंका करुणाकरण, बरुण चंदा जैसे कई कलाकार है.

ये भी पढ़ें: Farzi 2: कब शुरू होगी शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की फर्जी 2 की शूटिंग? जानिए पूरी डिटेल्स

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel