13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंट्रोवर्सी क्वीन भी हैं तृणमूल सांसद नुसरत जहां! निखिल से पहले गैंगरेप के आरोपित से करती थीं बेपनाह मोहब्बत

कंट्रोवर्सी क्वीन हैं तृणमूल सांसद नुसरत! निखिल से पहले गैंगरेप के आरोपित से करती थीं बेपनाह मोहब्बत

कोलकाताः बांग्ला फिल्मों की बेहद ग्लैमरस अभिनेत्री, तृणमूल कांग्रेस की सांसद और टिकटॉक क्वीन नुसरत जहां रूही कंट्रोवर्सी की भी क्वीन भी हैं. कोलकाता के बड़े व्यापारी निखिल जैन से शादी करने से पहले वह गैंगरेप के एक आरोपित को अपना दिल दे बैठी थीं. उस आरोपित से वह बेपनाह मोहब्बत करती थीं.

अब नुसरत ने निखिल जैन से अलगाव की घोषणा कर दी है. संसद के पटल पर सिंदूर, चूड़ी, मंगलसूत्र पहनकर निखिल की पत्नी के रूप में शपथ लेने वाली नुसरत जहां रूही ने तुर्की में हुई अपनी शादी को अवैध करार दिया है. कहा है कि निखिल के साथ वह लिव-इन में रह रहीं थीं. उनका पति-पत्नी का संबंध नहीं था.

मां बनने जा रहीं नुसरत जहां के जीवन के कई पुराने रिश्तों के राज खुल रहे हैं. निखिल से पहले वह जिस शख्स से प्यार करती थीं, वह गैंगरेप का आरोपित था. यहां तक कि एक अपराधी को पनाह देने का आरोप भी नुसरत जहां पर लगा था.

Also Read: TMC सांसद नुसरत जहां ने किया निखिल से अलग होने का एलान, कहा- शादी नहीं हुई थी, रिलेशनशिप में थी

नुसरत राजनीति और एक्टिंग दोनों ही क्षेत्रों में फाफी चर्चित रही हैं. इन दिनों वह अपनी पर्सनल लाइफ में चल रही उथल-पुथल की वजह से सुर्खियों में हैं. नुसरत ने 19 जनवरी, 2019 को तुर्की में ब्वॉयफ्रेंड निखिल जैन से शादी की थी. हिंदू और इस्लामिक दोनों रीति-रिवाजों से यह शादी हुई थी. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.

प्रेग्नेंसी भी बनी सुर्खियां

नुसरत जहां रूही मां बनने वाली हैं. उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें भी सुर्खियों में है. हाल ही में बेबी बंप के साथ नुसरत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इसे लेकर निखिल जैन ने चौंकाने वाला दावा किया. कहा है कि यह बच्चा उनका नहीं है. नुसरत के गर्भ में किसका बच्चा पल रहा है, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.

Also Read: BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के ‘विवादित’ बयान पर बवाल, नुसरत जहां ने भी मांगा अमित शाह का इस्तीफा
कंट्रोवर्सी की है लंबी फेहरिस्त

यह पहला मौका नहीं है, जब नुसरत विवादों में घिरी हों या विवादों की वजह से चर्चा में आयी हों. टिकटॉक क्वीन का विवादों से पुराना नाता रहा है. यहां देखें कंट्रोवर्सी की लंबी फेहरिस्त…

  • 30 सितंबर 2016 को नुसरत के तत्कालीन ब्वॉयफ्रेंड कादर खान को सामूहिक दुष्कर्म के चार साल पुराने मामले में गिरफ्तार किया गया था. कादर खान से नुसरत का इसी दौरान निकाह होने वाला था. नुसरत पर एक अपराधी को पनाह देने का अरोप भी लगा था.

  • नुसरत जहां 17-18 जून 2019 को बाकी लोकसभा सदस्यों के साथ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुईं थीं. कथित तौर पर, वह ‘अस्वस्थ’ थीं और उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

  • सांसद बनने के बाद वर्ष 2019 में जब नुसरत जहां रूही पहली बार संसद पहुंचीं, तो वेस्टर्न ड्रेस को लेकर लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया. उन्होंने अपनी दोस्त मिमी चक्रवर्ती के साथ संसद भवन के सामने एक सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

  • नुसरत जब निखिल के साथ शादी के बाद लौटीं, तो वह संसद में चूड़ियां, सिंदूर और साड़ी पहनकर गयीं. इसके लिए भी उन्हें काफी ट्रोल किया गया. अलग धर्म में नुसरत के शादी पर काफी बवाल मचा था. मुफ्ती मुकर्रम अहमद, शाही इमाम, फतेहपुरी मस्जिद ने कहा था कि यह शादी नहीं, दिखावा है. मुसलमान और जैन दोनों इसे शादी नहीं मानेंगे. वह अब जैन या मुस्लिम नहीं है. उन्होंने बहुत बड़ा अपराध किया है और ऐसा नहीं करना चाहिए था.

  • निखल जैन से शादी के बाद इसी साल यानी जनवरी 2021 में नुसरत जहां का नाम उनके को-स्टार यश दासगुप्ता से जुड़ा. दोनों के अफेयर्स की खबरें खूब चर्चा में रहीं.

  • फरवरी 2021 में नुसरत को उनके पति निखिल जैन द्वारा तलाक का नोटिस भेजे जाने की खबरें आयीं. हालांकि, नुसरत ने दावा किया कि उन्हें ऐसा नोटिस कभी नहीं मिला.

  • जून 2021 में इंस्टाग्राम पर नुसरत का एक रहस्यमयी पोस्ट आया. इसमें नुसरत जहां रूही के गर्भवती होने की बात सामने आयी. बंगला न्यूज वेबसाइट ने खबर दी कि अभिनेत्री से नेता बनीं तृणमूल सांसद को छह महीने का गर्भ है.

  • अब नुसरत की एक तस्वीर सुर्खियों में है, जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.

  • पति से अलग होने की घोषणा करते हुए नुसरत जहां रूही ने निखिल जैन और उनके परिवार पर धोखाधड़ी करने और रुपये लूटने के भी आरोप लगाये.

Also Read: Bengal Election 2021: ग्लैमरस नुसरत जहां के कार्यक्रम में ‘खेला होबे, खेला होबे’, जब DJ की धुन पर खूब थिरके TMC कार्यकर्ता

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें