19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिनेता गौरव दीक्षित को ड्रग्स मामले में मिली जमानत, पासपोर्ट जब्त

अभिनेता गौरव दीक्षित को ड्रग्स मामले में कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. मुंबई कोर्ट ने अभिनेता को 50,000 के मुचकले पर जमानत दे दी है. वहीं उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है.

अभिनेता गौरव दीक्षित को ड्रग्स केस मामले में मुंबई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने गौरव को 50,000 रुपये नकद के निजी मुचलके पर जमानत दे दी हैं. कोर्ट की ओर से यह खास निर्देश भी दिया गया कि अभिनेता बिना इजाजत शहर के बाहर नहीं जाएंगे.

कोर्ट ने यह भी कहा कि अभिनेता को चार्जशीट दाखिल होने तक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक एनसीबी कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा. साथ ही जांच अधिकारी को अपना पासपोर्ट जमा करना होगा.

आपको बता दें कि एनसीबी ने छापेमारी के दौरान उनके घर से प्रतिबंधित दवाइयां जैसे एमडी, एमडीएए और कई दूसरे नशीले पदार्थ बरामद किए थे. जिसके बाद उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया. अभिनेता को 30 अगस्त तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिरासत में भेजा गया था.

Also Read: Saif Ali Khan ने एक्टिंग को लेकर बेटे इब्राहिम-तैमूर और जेह को दी ऐसी सलाह, जानकर हो जाएंगे हैरान

गौरव दीक्षित एक टीवी कलाकार हैं और फिल्मों में छोटे मोटे रोल निभा चुके हैं. उनके घर से ड्रग्स मिले थे. जिसके बाद उनसे एनसीबी ने पूछताछ की और गिरफ्तार कर लिया. ड्रग्स मामले में एनसीबी कई बॉलीवुड अभिनेता को भी गिरफ्तार कर चुकी हैं.

अभिनेता गौरव ने टीवी सीरियल जैसे सीता-गीता में काम किया है. वहीं गौरव ‘द मैजिक ऑफ सिनेमा’, दाहेक: द रेस्टलैस माइंड और बॉबी: लव और लस्ट जैसी में फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एनसीबी फोर्म में आई थी और ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद कई सितारों के घर छापा मारा था. जिसमें कई एक्ट्रेस और एक्टर को भी गिरफ्तार किया गया था.

Also Read: ‘इंडियन साइन लैंग्वेज’ डिक्शनरी में शामिल हुआ किंग खान का नाम, पीएम नरेंद्र मोदी ने की थी लॉन्च

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें