38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कॉमेडियन मेहमूद की बहन Minoo Mumtaz का कनाडा में निधन, भाई अनवर अली ने दी जानकारी

Meenu Mumtaz Death: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मीनू मुमताज का आज कनाडा के टोरंटो में निधन हो गया. उनके निधन की जानकारी उनके भाई अनवर अली ने सोशल मीडिया के जरिए दी.

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा मीनू मुमताज का आज 79 साल की उम्र में कनाडा के टोरंटो में निधन हो गया. उनके भाई अनवर अली ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने उनके चाहने वालों और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा भी किया.

जानकारी के अनुसार मीनू मुमताज लंबे समय से बीमार चल रही थी. जिसके बाद आज उनका निधन हो गया. उनका निदन भारतीय समयानुसार 1.30 बजे हुआ. जिसके बाद उन्हें टोरंटो के एक कब्रगाह में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया जाएगा. मीनू मशहूर और दिवगंत कॉमेडियन मेहमूद की बहन थीं. आपको बता दें कि मीनू करीब 20 सालों से कनाडा में ही अपने बच्चों और पति के साथ रह रही थी.

मीनू मुमताज का असली नाम मल्लिकुनिस्सा अली था, उनको मुमताज टाइटल मशहूर अभिनेत्री मीना कुमारी ने दिया था. एक वक्त था जब घर की स्थिति को सुधारने के लिए मीनू ने स्टेज डांसर के तौर पर भी काम किया था. फिल्म सीआईडी और हावरा ब्रिज के मशहूर गानों में वो बतौर डांसर भी नजर आईं थीं.

Also Read: Cruise Drug Case : अनन्या पांडे पर भड़के समीर वानखेड़े, कहा- तुम्हारा प्रोडक्शन हाउस नहीं है ये…

फिल्मों में काम करते के बाद मीनू ने साल 1963 में डायरेक्टर एस अली अकबर से शादी कर ली थी. जिसके बाद उनके तीन बेटियां और एक बेटे हैं. मीनू मुमताज काफी वक्त से कनाडा में रह ही थीं.

मीनू मुमताज 50 और 60 के दिशक की मशहूर अभिनेत्री थी. उन्होंने कई सारे हिंदी फिल्मों में काम किया था. उन्होंने कागज के फूल, चौदहवीं का चांद और साहिब बीवी और गुलाम, ताजमहल, जाग उठा इंसान, घूंघट, गजल, घर बसाके देखो, सिंदबाद, अलीबाबा, अली बाबा, धर्मपुत्र जैसी और भी कई फिल्मों में काम किया था.

Also Read: BB15 Weekend Ka Vaar: प्रतीक को पटकने पर सलमान खान ने करण कुंद्रा को लगाई फटकार, एक्टर का रोकर बुरा हाल

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें