21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कपिल शर्मा अवैध निर्माण मामले में फंसे, वन अधिकारियों ने किया परिसर का सर्वेक्षण

मुंबई : मुंबई के उपनगरीय गोरेगांव स्थित अपने फ्लैट में कथित अवैध निर्माण के संबंध में कपिल शर्मा के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ वन विभाग इस हास्य कलाकार के वर्सोवा स्थित दफ्तर के आस पास के क्षेत्र में फ्लैट मालिकों और इसके निर्माणकर्ताओं द्वारा किए गए उल्लंघनों की जांच को लेकर हरकत […]

मुंबई : मुंबई के उपनगरीय गोरेगांव स्थित अपने फ्लैट में कथित अवैध निर्माण के संबंध में कपिल शर्मा के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ वन विभाग इस हास्य कलाकार के वर्सोवा स्थित दफ्तर के आस पास के क्षेत्र में फ्लैट मालिकों और इसके निर्माणकर्ताओं द्वारा किए गए उल्लंघनों की जांच को लेकर हरकत में आ गया है.

वन अधिकारियों ने कल शर्मा के कार्यालय का दौरा किया और इसके परिसरों एवं आस पास के इलाकों का सर्वेक्षण किया. सहायक वन संरक्षक मकरंद घोड़के ने बताया, ‘‘मुख्य वन संरक्षक से निर्देश मिलने के बाद हमारी टीम ने उस जगह का दौरा किया जहां से हमें शिकायतें मिली थीं. हमने पाया कि वहां ना केवल शर्मा ने बल्कि 50-60 अन्य फ्लैट मालिकों ने भी नियमों का उल्लंघन किया है.”

घोड़के ने बताया, ‘‘वहां रहने वाले सभी निवासियों ने अपने निर्माण कार्य के दौरान मैंग्रोव को नुकसान पहुंचाया है और कई तब्दीलियां की हैं. हमने जीपीएस से रीडिंग ले ली है और इसके आधार पर एक या दो दिन में अंतिम रिपोर्ट निकाली जाएगी और अंतिम कार्रवाई के लिए इसे कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.” गोरेगांव उपनगर स्थित अपने फ्लैट में अवैध निर्माण के आरोप में यहां की ओशिवारा पुलिस ने कल शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के उप-अभियंता अभय जगताप ने इस संबंध में ओशिवारा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायत में जगताप ने आरोप लगाया कि शर्मा ने गोरेगांव में न्यू लिंक रोड पर स्थित डीएलएच एन्क्लेव में अपने फ्लैट के निर्माण कार्य के दौरान नियमों का उल्लंघन किया और उसमें अवैध निर्माण किया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसी शिकायत के आधार पर शर्मा के खिलाफ महाराष्ट्र प्रादेशिक नगर नियोजन अधिनियम (एमआरटीपी) 1966 की धारा 53 (7) के तहत आरोप दर्ज किया गया. बहरहाल, पिछले हफ्ते बीएमसी के एक अधिकारी पर पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाकर अभिनेता विवादों में घिर गए थे और उन्होंने दावा किया कि इसी कारण बदले की भावना से उनके खिलाफ वर्सोवा में उनके कार्यालय तथा उपनगर गोरेगांव स्थित उनके अपार्टमेंट में निर्माण कार्य में नियम उल्लंघन का दावा किया गया.

राज ठाकरे के नेतृत्व वाली एमएनएस ने भी शर्मा के उस आरोप कि निकाय अधिकारियों ने उनसे रिश्वत मांगी थी, पर चुप्पी साधने और भवन निर्माण के नियमों के उल्लंघन को लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. एमएनएस महासचिव शालिनी ठाकरे ने कहा कि समुचित कार्रवाई के लिए वे इस मुद्दे पर अगली कार्रवाई करने जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सेलिब्रिटी को विशेष सुविधा दी जाती है.

सामाजिक कार्यकर्ता अनिल गलगली ने यह भी कहा कि कोई उदाहरण पेश करने की जगह शर्मा ने नगर निकाय नोटिसों का जवाब देने के बजाय अपनी लोकप्रियता का इस्तेमाल करने को तरजीह दी. उन्होंने कहा, ‘‘तथ्य यह है कि शर्मा को उनके परिसरों के लिए पहले से ही नोटिस जारी किया गया था. शर्मा को उन्हें जारी किए गए नोटिसों का जवाब देना चाहिए था लेकिन उन्होंने अपनी लोकप्रियता का इस्तेमाल करते हुए सीधे प्रधानमंत्री तक पहुंच बनाने को तरजीह दी.”

बहरहाल, इससे पहले शिवसेना कपिल को उनसे रिश्वत मांगने वाले का नाम जाहिर करने की चुनौती दे चुकी है. भाजपा नेता राम कदम ने मुंबई पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराई थी और शर्मा के आरोपों की जांच के लिए इसे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को भेजने की मांग की थी.

बहरहाल, कांग्रेस नेता संजय निरुपम कल शर्मा के समर्थन में आ गए और उन्होंने कहा कि रिश्वत मामले से ध्यान भटकाने के लिए ही कलाकार को ‘‘प्रताडित” किया जा रहा है. उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव से इस मामले में दखल देने की मांग की.

बीते शुक्रवार को कपिल ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट किया था और कहा था, ‘‘नरेंद्र मोदी. पिछले पांच साल से मैं पांच करोड़ रुपये कर अदा कर रहा हूं और अब भी मुझे अपने दफ्तर के निर्माण कार्य के लिए बीएमसी कार्यालय को पांच लाख रुपये रिश्वत देनी पड़ती है.”

2014 के चुनावी नारे ‘‘अच्छे दिन आने वाले हैं” का उल्लेख करते हुए अपने अगले ट्वीट में उन्होंने यह जानना चाहा, ‘‘नरेंद्र मोदी. ये हैं आपके अच्छे दिन?” ट्विटर हैंडल पर शर्मा के 63 लाख फॉलोअर हैं और प्रधानमंत्री को टैग करने के साथ ही उनके इस ट्वीट पर सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों से तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं. गौरतलब है कि मुंबई में निकाय चुनाव होने वाले हैं.

इस पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शर्मा से अनुरोध किया कि वे दोषी को सजा दिलाने के लिए अधिकारियों को जरुरी सूचना उपलब्ध कराएं. बहरहाल, बाद में इस विवाद को बढ़ने से रोकने की कोशिश में शर्मा ने कहा कि वह किसी राजनीतिक पार्टी पर दोष नहीं लगाना चाहते.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel