10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

83 box office prediction: रणवीर सिंह की फिल्म बंपर ओपनिंग के साथ रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार! रच सकती है इतिहास

83 box office prediction: कबीर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 को लेकर काफी बज है. यह फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ट्रेड एक्सपर्ट की माने तो यह फिल्म 2021 की सबसे बड़ी मूवी हो सकती है. वहीं बॉक्स ऑफिस पर 'इतिहास' रच सकती है.

कबीर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 को लेकर काफी बज है. यह फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म की रिलीज से पहले कई खास लोगों और सेलेब्स के लिए एक स्पेशल स्क्रिनिंग भी रखी गई थी. उस दौरान सभी को यह फिल्म काफी ज्यादा पसंद आई थी और सबने काफी तारीफ भी किया था. ट्रेड एक्सपर्ट की माने तो यह फिल्म एक ‘सुपर ब्लॉकबस्टर’ और बॉक्स ऑफिस पर ‘इतिहास’ बनाएगी.

यह फिल्म 1983 क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया की अंडरडॉग जीत पर आधारित है. इसमें रणवीर सिंह को भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव के रूप में दिखाया गया है. उनके अलावा, फिल्म में ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री, पंकज त्रिपाठी और दीपिका पादुकोण भी हैं.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा की माने तो 83 में “वह सब कुछ है जो दर्शक फिल्म में चाहते हैं. इसमें रोमांच, उत्साह, मस्ती, हल्का ड्रामा, मेलोड्रामा हैं और सबसे ऊपर, वहां देशभक्ति की बहुत सी बातें हैं. मातृभूमि के प्रति भावना इतनी अधिक है कि आपका सीना गर्व से फूल जाता है.” नाहटा के अनुसार, तीन प्रमुख पहलू जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेंगे, वे हैं “खेल का पूरा रोमांच, देशभक्ति की भावना और रणवीर का सिंह का प्रदर्शन”. नाहटा ने तो यहां तक कह दिया कि 83 एक “डबल बोनस” है और कहते हैं, “कुछ फिल्में इतिहास बनाने के लिए बनाई जाती हैं और 83 उनमें से एक है.”

Also Read: 83 मूवी रिव्यू: जोश और जज्बे से भरी है कबीर खान और रणवीर सिंह की फिल्म, खून पसीने से भारत ने जीता वर्ल्ड कप

फिल्म निर्माता और ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर भी इसी तरह के विचार रखे हैं. उनका मानना हैं कि 83 एक ‘आशाजनक’ फिल्म है. “ट्रेलर को वास्तव में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. रणवीर सिंह वास्तव में कपिल देव की तरह लग रहे हैं और शुरुआती स्क्रीनिंग से जो प्रतिक्रिया आई है, वह बहुत ही शानदार है. उम्मीद है कि यह सब बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत के रूप में परिणित होगा.” उन्होंने फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को 15 करोड़ रुपये पर आंकड़ा बताया है.

आपको बता दें कि 83 3000 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज होने की उम्मीद है. अब देखना यह होगा कि वह स्टेडियम के बाहर गेंद को हिट करती है या नहीं. वहीं अन्य फिल्में जैसे स्पाइडर-मैन नो वे होम और अल्लू अर्जुन की पुष्पा को भी कमाई के मामले में तगड़ा झटका लग सकता है.

Also Read: 83 की प्रीमियर में रणबीर कपूर के बिना पहुंची आलिया भट्ट, ब्लैक आउटफिट में दिखी बेहद खूबसूरत

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel