14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुभाष घई के “खलनायक रिटर्न्स “में फिर बल्लू -बलराम बनेंगे संजय दत

मुंबई: दो दशक बाद अभिनेता संजय दत्त ‘‘खलनायक रिटर्न्स’ में गैंगस्स्टर बल्लू बलराम के तौर पर लौटेंगे और इसका निर्माण फिल्मकार सुभाष घई करेंगे.दत्त ने 1993 की एक्शन थ्रिलर ‘‘खलनायक’ में ‘‘बल्लू बलराम’ का किरदार निभाया था और इसमें उनके साथ माधुरी दीक्षित तथा जैकी श्रॉफ भी थे. घई निर्देशित यह फिल्म उस साल की […]

मुंबई: दो दशक बाद अभिनेता संजय दत्त ‘‘खलनायक रिटर्न्स’ में गैंगस्स्टर बल्लू बलराम के तौर पर लौटेंगे और इसका निर्माण फिल्मकार सुभाष घई करेंगे.दत्त ने 1993 की एक्शन थ्रिलर ‘‘खलनायक’ में ‘‘बल्लू बलराम’ का किरदार निभाया था और इसमें उनके साथ माधुरी दीक्षित तथा जैकी श्रॉफ भी थे. घई निर्देशित यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में थी.

घई के मुक्ता आर्ट और संजय दत्त प्रोडक्शंस ने इस साल के अंत तक ‘खलनायक रिटर्न्स’ के निर्माण के लिए एक समझौता किया है. घई ने बताया, ‘‘वह (संजय दत्त) बल्लू बलराम का किरदार निभाएंगे जो 20 साल बाद जेल से बाहर आएगा. पटकथा अंतिम चरण में है. एक बार यह पूरी हो जाने पर हम बाकी कलाकार आदि के बारे में बताएंगे.’‘ 71 वर्षीय फिल्मकार ने कहा कि नया निर्देशक फिल्म की कमान संभालेंगे.
‘ताल’ के निर्देशक ने प्रोजेक्ट में टाइगर श्रॉफ के शामिल होने संबंधी खबरों को खारिज कर दिया. घई ने कहा, ‘‘हम अभी भी पटकथा पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं और जल्द ही बाकी कलाकारों के बारे फैसला करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें