नयी दिल्ली : सोनी चैनल पर "द कपिल शर्मा शो" की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है. कपिल नये चैनल, नये सेट के साथ अपने पुराने अंदाज में नजर आये. पहले एपिसोड में कपिल ने शाहरुख खान को लाकर यह साबित कर दिया कि बॉलीवुड कलाकारों के बीच उनकी धाक अब भी कायम है.
कपिल ने पहला एपिसोड दिल्ली में लाइव शुट किया था. औपचारिक तौर पर कपिल के शो की शुरूआत दूसरे एपिसोड से हुई . कपिल ने पुराने अंदाज को नये कलेवर में पेश करने की कोशिश की है. उन्होंने अपने पुराने शो के फॉरमेट पर ही एक नया शो तैयार किया है. कपिल अपनी पूरी टीम के साथ हैं. लेकिन इस बार उनकी भूमिकाएं अलग हैं.

