23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निपरीक्षा: क्या दोबारा चलेगा कपिल का जादू ?

नयी दिल्ली : आज रात 9 बजे ‘द कपिल शर्मा शो’ की शुरूआत होने वाली है. फेसबुक भी इस शो को लेकर आपकी प्रतिक्रिया मांग रहा है. कपिल टीवी में एक बार फिर धमाल मचाने आ रहे हैं लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी चैनल कलर्स ने. आज बिना ब्रेक के बाजीराव मस्तानी दिखाने वाला है. चैनल की […]

नयी दिल्ली : आज रात 9 बजे ‘द कपिल शर्मा शो’ की शुरूआत होने वाली है. फेसबुक भी इस शो को लेकर आपकी प्रतिक्रिया मांग रहा है. कपिल टीवी में एक बार फिर धमाल मचाने आ रहे हैं लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी चैनल कलर्स ने. आज बिना ब्रेक के बाजीराव मस्तानी दिखाने वाला है. चैनल की कोशिश है कि दर्शकों को कपिल के शो से हटाकर दीपिका और रणबीर सिंह की इस शानदार फिल्म की तरफ मोड़ दिया जाए.

क्या फिर कमाल करेंगे कपिल
कपिल अपने नये शो को लेकर बेहद उत्साहित हैं. अपने शो के प्रोमो सोशल साइट पर डाल रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक उनके शो को देखें. कलर्स चैनल पर कपिल पहले कॉमेडी नाइट विथ कपिल शो करते थे. कपिल को इस शो से खूब शोहरत मिली. कई बड़े अभिनेता और अभिनेत्री फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में आये. इस शो ने कॉमेडी को एक नये मुकाम पर ला कर खड़ा कर दिया.
क्यों छोड़ा था कपिल ने शो
सुत्रों के अनुसार कपिल का चैनल से पहला विवाद तब शुरू हुआ जब कॉमेडी नाइट बचाव शुरू हुआ. इस शो में कृष्णा और सुदेश जैसे हास्य कलाकार थे और यह एक अलग तरह का कॉमेडी शो था. दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया अंतत : कपिल की पूरी टीम ने शो छोड़ दिया और सोनी चैनल पर आज पूरी टीम एक नया शो लेकर आ रही है. कपिल की फैन फॉलोविंग शानदार है. कपिल के जोक्श पर हसंने वाले और उन्हें पसंद करने वाले इस शो का इंतजार कर रहे हैं.
शो के पहले मेहमान होंगे शाहरुख खान
द कपिल शर्मा शो के पहले मेहमान होंगे सुपरस्टार शाहरुख खान. शाहरुख अपनी फिल्म फैन को प्रमोट करने आ रहे हैं. शो की झलकियां पहले ही सोशल मीडिया में खूब शेयर किये जा रहे हैं. शो के दौरान दोनों की मस्ती साफ नजर आ रही है. कई बार पहले भी शाहरुख कपिल धमाल मचा चुके हैं. पहले एपिसोड में शाहरुख को लाकर कपिल ने अपनी शो की भव्यता का प्रदर्शन कर दिया है. शाहरुख के साथ होने से कपिल टीआरपी की दौड़ में आगे निकलने में कामयाब हो सकते हैं.
शो के सामने क्या हैं चुनौतियां
कपिल को अपना पुराना स्टारडम और पुरानी लोकप्रियता नये रंग में लाने की कोशिश करनी होगी. कपिल शर्मा शो के कारण ही उन्हें एक फिल्म में अभिनय का भी मौका मिला. इस शो से कपिल बॉलीवुड के काफी करीब हो गये. टीवी पर जिस वक्त कपिल का शो आयेगा उसी वक्त कई चैनल में शानदार शो प्रसारित होते हैं. कलर्स ने बाजीराव मस्तानी दिखाने का फैसला लिया. इस फिल्म ने शाहरुख की फिल्म दिलवाले को भी पछाड़ दिया था. अब शाहरुख इस फिल्म को टीवी पर पछाड़ने के लिए कपिल के साथ मैदान में उतरें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें