बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सलमान खान ने बीच में ही ‘बिग बॉस 8’ को होस्ट करना छोड़ दिया था. खबरें आ रही थी कि सलमान अपनी आगामी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग के लिए ऐसा कर रहे हैं. लेकिन अब सलमान ने खुलासा किया है कि उन्होंने अचानक बिग बॉस को होस्ट करना क्या छोड़ दिया? सलमान के शो को छोड़ने के बाद शो की टीआरपी तो बढ़ी लेकिन कई दर्शकों को इस बात का मलाल जरूर रहा कि सलमान ने शो क्यों छोड़ दिया?
दरअसल खबरें आ रही हैं कि सलमान नहीं चाहते थे कि ‘हल्ला बोल’ की शुरूआत की जाये. सलमान ने कलर्स चैनल से रिक्वेस्ट की थी कि पहले विनर घोषित कर दिया जाये, इसके बाद ‘बिग बॉस हल्ला बोल’ को नये सिरे से शुरू किया जाये. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सलमान ने शो को अलविदा कह दिया. फिलहाल शो को जानीमानी डायरेक्टर फराह खान होस्ट कर रही हैं.
हालांकि शो की टीआपी बड़ी है जिसका श्रेय इस नये सेगमेंट का ही दिया जा रहा है. शो में करिश्मा और उपेन के लव एपिसोड ने शो की टीआरपी बढ़ाई थी. शो में राहुल महाजन की इंट्री, घर से पहले से ही डिंपी का मौजूद होना , संभावना-डिंपी के बीच की लड़ार्इ ने भी शो को लोकप्रिय बनाने में मुख्य भूमिका निभाई है.