लॉस एंजिलिस : पॉप स्टार जस्टिन बीबर इस साल फिर से संगीत जगत में वापसी कर रहे हैं. एसशोबिज की खबर के मुताबिक पिछले महीने के आखिर में कनाडाई मूल के 20 वर्षीय बीबर ने ट्विटर पर एक नए एलबम की तैयारी का संकेत दिया था. हाल ही में उन्होंने इस परियोजना की पुष्टि की है.
उन्होंने कहा कि,’ मैं एक एलबम पर काम शुरु करने जा रहा हूं और वर्ष 2015 के लिए एक टूर की भी योजना है. मैंने पिछले साल काम से छुट्टी ली थी और अब मैं वापस लौटने पर बहुत उत्साहित हूं.’
वर्ष 2013 में ‘म्यूजिक मंडेज’ के 10 हफ्तों के एक कार्यक्रम में कुछ नए गानों के बाद से बीबर सुर्खियों में अगर छाये रहे थे तो सिर्फ सेलेना गोम्ज के साथ अपने संबंधों को लेकर. अब वे फिर से नये एलबम की तैयारी कर रहे हैं. इस परियोजना को लेकर वे खासा उत्साहित हैं. उनके प्रशंसकों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी होगी.