10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिग बॉस 8 : पुनीत की बेटी ने दिया करिश्मा पर विवादित बयान

‘बिगबॉस 8’ के घर में हमेशा कूछ न कुछ नया होता रहता है. कभी कोई किसी से लड़ता है तो कभी कोई एकदूसरे की चुगली करता नजर आता है. लेकिन इस बार जो हुआ वह एकदम शौकिंग है. इसबार शो के प्रतिभागी पुनीत इस्‍सार की बेटी ने करिश्‍मा तन्‍ना पर एक विवादित ट्वीट किया है. […]

‘बिगबॉस 8’ के घर में हमेशा कूछ न कुछ नया होता रहता है. कभी कोई किसी से लड़ता है तो कभी कोई एकदूसरे की चुगली करता नजर आता है. लेकिन इस बार जो हुआ वह एकदम शौकिंग है. इसबार शो के प्रतिभागी पुनीत इस्‍सार की बेटी ने करिश्‍मा तन्‍ना पर एक विवादित ट्वीट किया है. वहीं दोनों प्रतिभागियों की लडाई से तो सब वाकिफ हैं.

दोनों का झगडा तो आम बात है लेकिन मामला तब और बिगड़ गया जब पुनीत के बेटी निवरिती ने ट्विटर के जरिए करिश्‍मा के बारे में लिखा कि, ‘क्‍या करिश्‍मा के पिता की मौत कुदरती तरीके से हुई है या फिर उन्‍होंने खुद को मार डाला क्‍योंकि वे करिश्‍मा के पिता थे. करिश्‍मा को बिल्‍कुल भी कोई सेंस नहीं है.’

आपका बता दें कि इस ट्वीट के बाद निवरिती की अलोचनाएं शुरू हो गई जिसके बाद यह अकांउट ही गायब हो गया. लेकिन उससे भी दिलसच्‍प बात यह है कि अकाउंट गायब होने से पहले ही कितने यूजर्स ने इस ट्वीट का स्‍क्रीनशॉट ले लिया था. वहीं आपकों बता दें कि शो के पहले ही दिन पुनीत और करिश्‍मा के रिश्‍ते खराब में दरार आ गई थी.

वहीं पहले ट्विटर पर उनका नाम निवृति पी इस्सर था जबकि अब सिर्फ निवृति इस्सर दिखाई दे रहा है. वहीं दूसरी ओर यह खबरें आ रही हैं कि अब सलमान इस शो को होस्‍ट नहीं करेंगे. शो 4 जनवरी को खत्‍म होनेवाला था लेकिन शो की लोकप्रियता को देखते हुए शो मेकर्स इसे और एक महीना चलाना चाहते हैं. सलमान का इस शो को लेकर कॉन्‍ट्रैक्‍ट पुरा हो चुका है. खबरें आ रही है कि इस शो की मेजबानी फराह खान करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें