मुंबई : ‘सत्या 2’ सहित कई फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता अमल शेरावत इन दिनों सीरियल ‘छोटी सरदारनी’ में अभिनय कर रहे हैं. इससे पहले शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भी दिखे थे.
अमल शेरावत ने कहा कि मेरे दिन की शुरुआत बहुत जल्दी हो जाती है. जब आकाश लाल होता है, तभी मैं उठ जाता हूं. अपने लिए चाय बनाता हूं, फिर उसे पीते हुए बालकोनी में सूरज को उगते देखता हूं. मेरे लिए यह समय बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि हम पूरे दिन अपनी फैमिली और काम के लोगों से घिरे रहते हैं. ऐसे में अपने साथ आप वक्त नहीं बिता पाते.अपने साथ कुछ वक्त बिताना इसलिए जरूरी है, क्योंकि इस दौरान आप खुद को समझ पाते हैं. चीजों को कैसे बेहतर करें, इस पर सोच पाते हैं. इस दौरान माइंड को रिलैक्स करता हूं, जो मुझे पूरे हेक्टिक दिन के लिए तैयार करता है.
आगे अमल ने कहा कि मैंने देखा है कि मेरे माता-पिता बहुत मेहनत करते थे, इसके बावजूद वे हमेशा हमारे साथ वक्त बिताते थे. बचपन से इस सोच के साथ बड़ा हुआ हूं कि आप कितने भी व्यस्त क्यों न रहें, अपने काम और फैमिली लाइफ को बैलेंस कर सकते हैं. मैं इस बात से भी इंकार नहीं करता कि कभी-कभी मैनेज करने में मुश्किल होती है. मगर हमें कोशिश तो करते रहनी चाहिए. आखिरकार इसी का नाम जिंदगी है.