अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 11 में कई कंटेस्टेंट अपना सपना पूरा कर चुके हैं. गुरुवार को इस शो में राकेश शर्मा नामक कंटेस्टेंट पहुंचीं. राकेश शर्मा ने शानदार गेम खेला. सवाल-जवाब के सिलसिले के बीच अमिताभ बच्चन ने उनसे उनकी जिंदगी के बारे में भी कई सवाल पूछे. राकेश शर्मा HRD मिनिस्ट्री में डायरेक्टर की पोस्ट से रिटायर्ड हैं. शो के दौरान उन्होंने बताया कि वह पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के साथ काम कर चुकी हैं. उन्होंने शादी न करने की वजह भी बताई.
राकेश शर्मा ने बताया कि उनकी पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से हुई है और अपने दौर में वह राज्य स्तर की हॉकी की खिलाड़ी रह चुकी हैं. उनका कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति के साथ काम करना उनकी जिंदगी के कुछ सबसे खूबसूरत पलों में से एक थे.
उन्होंने बताया कि साल 1976 में पिता का देहांत हो जाने के बाद उन्होंने नौकरी करनी शुरू की. राकेश बताती हैं कि पिता के देहांत के बाद हादसों का सिलसिला शुरू हो गया. महज 6 वर्षो के भीतर ही उनके 8 करीबी रिश्तेदारों ने दुनिया छोड़ दी. एक के बाद एक मौत की घटनाओं ने उन्हें अंदर तक हिला कर रख दिया था.’
राकेश शर्मा ने बताया, उनकी एक सहेली की शादी हुई जो सफल नहीं रही. ऐसी कई बातों ने उन्हें शादी से दूर रहने के लिए मजबूर कर दिया. उन्होंने खुलासा किया कि, राष्ट्रपति कार्यालय में वह रात के दो बजे तक कार्य करती थीं. 5 वर्षों के दौरान उन्होंने एक भी छुट्टी नहीं ली.
उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से जुड़ी यादों के बारे में बात करते हुए कहा,’ कलाम साहब ऐसी शख्सियत थे जो सभी के लिए फिक्रमंद रहते थे. अगर उन्हें पता चलता था कि कार्यालय कोई कर्मचारी देर तक काम कर रहा है तो उससे खाने के लिए जरूर पूछते थे. अगर उसने खाना नहीं खाया है तो उसके खाने का इंतजाम करते थे. जब देर रात कर्मचारी कार्यालय से निकलता था तो जरूर कहते थे फोन जरूर करना.’
बता दें कि राकेश शर्मा ने ‘केबीसी 11’ में 25 लाख रुपये जीते.