एक्टर ईशान खट्टर के पिता राजेश खट्टर और उनकी पत्नी वंदना सजनानी के यहां बेटे का जन्म हुआ है. 52 वर्षीय राजेश ने कहा- पिछले 11 सालों में 3 गर्भपात, 3 आईयूआई, 3 आईवीएफ और 3 सरोगेसी के फेल हो जाने के बाद हमें यह खुशी मिली. बच्चे का जन्म दो महीने पहले हुआ था, जिसे जन्माष्टमी पर घर लाया गया.
राजेश खट्टर ने बताया कि उनके लिए 50 साल की उम्र में पिता बनना एक दूसरा चैलेंज था. लेकिन इस कड़ी में वह पहला या आखिरी शख्स नहीं हैं. वह कहते हैं कि उन्हें जुड़वां बच्चे होने की उम्मीद थी, लेकिन कुछ दिक्कतों की वजह से उनके एक बच्चे की मौत हो गई. लेकिन अब यह कपल उस घटना से उबर चुका है और इस खुशी के पल को सेलिब्रेट कर रहा है.
वहीं, वंदना कहती हैं- मैं बता नहीं सकती कि कितनी खुश हूं। मैं अपनी स्टोरी सभी को बताना चाहती हूं ताकि कपल्स इससे प्रेरित हों, अपना हौसला और उम्मीद न खोएं. फिर चाहे उम्र का कोई भी पड़ाव हो.
मालूम हो कि राजेश खट्टर एक्टर ईशान खट्टर के पिता हैं. ईशान राजेश और नीलिमा अजीम के बेटे हैं.