7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paani फिल्म की टीम पर बहुत गर्व है : राष्ट्रीय पुरस्कार पर प्रियंका चोपड़ा ने कहा

मुंबई : अभिनेत्री-निर्माता प्रियंका चोपड़ा ने उनके प्रोडक्शन बैनर तले बनी फिल्म ‘पानी’ को 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में मिली जीत के लिए फिल्म की टीम और निर्देशक आदिनाथ कोठारे की प्रशंसा की है. प्रियंका चोपड़ा और उनकी मां मधु चोपड़ा के बैनर ‘पर्पल पेबल पिक्चर्स’ तले बनी मराठी फिल्म ‘पानी’ ने पर्यावरण संरक्षण और […]

मुंबई : अभिनेत्री-निर्माता प्रियंका चोपड़ा ने उनके प्रोडक्शन बैनर तले बनी फिल्म ‘पानी’ को 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में मिली जीत के लिए फिल्म की टीम और निर्देशक आदिनाथ कोठारे की प्रशंसा की है.

प्रियंका चोपड़ा और उनकी मां मधु चोपड़ा के बैनर ‘पर्पल पेबल पिक्चर्स’ तले बनी मराठी फिल्म ‘पानी’ ने पर्यावरण संरक्षण और परिरक्षण पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता.

प्रियंका ने एक बयान में कहा, जब हमने पर्पल पेबल पिक्चर्स (पीपीपी) शुरू किया था तो मंशा साफ थी कि हम अर्थपूर्ण कहानियों का निर्माण करेंगे. हम स्थानीय कहानियां बताना चाहते हैं जो लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ उन समसामयिक मुद्दों को भी सामने रखेंगी जिनका हम आज सामना कर रहे हैं.

पानी ऐसी ही एक फिल्म थी… ऐसी फिल्म जिसे बनाने का मैंने तुरंत फैसला कर लिया था. भले ही आदिनाथ पहली फिल्म का निर्देशन कर रहे थे, मैं जानती थी कि उन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए. और अब देखिए हमें हमारी मेहनत के बदले में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. मुझे आदिनाथ और उनकी रचनात्मक टीम और पीपीपी की मेरी टीम पर बहुत गर्व है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें