22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kesari में अक्षय कुमार को लेकर निर्देशक ने कह दी ऐसी बात…

मुंबई : होली पर रिलीज हो रही अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित अक्षय कुमार की यह फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. फिल्म में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के लुक को लेकर काफी चर्चा है. फिलहाल अक्षय […]

मुंबई : होली पर रिलीज हो रही अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित अक्षय कुमार की यह फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. फिल्म में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के लुक को लेकर काफी चर्चा है. फिलहाल अक्षय फिल्म के प्रमोशन में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

इस बीच फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह का कहना है कि बड़े सितारों के साथ काम करते समय जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है. अनुराग ने ‘केसरी’ फिल्म का निर्देशन किया है, जिसमें अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी है. यह फिल्म ब्रिटिश भारतीय सेना की सिख रेजीमेंट और अफगान कबायलियों के बीच सितंबर 1897 को सारागढ़ी में हुई लड़ाई पर आधारित है.

उन्होंने कहा, मैंने यह सोचा ही नहीं कि यदि मेरी फिल्म में कोई बड़ा सितारा होगा तो किसी और पर ध्यान नहीं दूंगा. हां, जब आपकी फिल्म में बड़ा सितारा होता है तो आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है क्योंकि आप प्रशंसकों का दिल कभी नहीं तोड़ना चाहेंगे. अनुराग ने कहा, बजट बड़ा होने पर आपको उसे सही भी ठहराना होता है.

मुझे नहीं लगता कि फिल्म में बड़ा सितारा होने पर कोई फिल्मकार चैन से रह पाता है. मुझे तो यह डर रहता है कि मैं जो बना रहा हूं उसे दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिले. उन्होंने अक्षय कुमार की, काम के प्रति उनके समर्पण और पेशेवर रुख को लेकर सराहना की. उन्होंने कहा, हमने एक एक सितारे के साथ काम किया जिसमें न तो अहंकार है और न ही वह नखरे करते हैं.

वह समय पर आते हैं, अनुशासित हैं और वही करते हैं जो निर्देशक कहता है. पटकथा यदि उन्हें पसंद आयी तो फिर कहते हैं – आप बताइये मुझे कि मैं क्या करूं. इसी विषय पर दो और फिल्में बन रही हैं. राजकुमार संतोषी और अजय देवगन इनका निर्माण कर रहे हैं. इस पर अनुराग ने कहा कि उन्हें इन फिल्मों के बारे में पता है और वह मानते हैं कि हर व्यक्ति को किसी भी विषय पर फिल्म बनाने की स्वतंत्रता है.

बता दें कि फिल्म ‘केसरी’ में हवलदार ईशर सिंह कीभूमिका निभानेवाले अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा नजर आयेंगी. अक्षय अपनीइस आनेवाली फिल्म से जुड़ी बातें, वीडियोज,सॉन्ग्स सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

गौरतलब है कि बैटल ऑफ सारागढ़ी, 12 सितम्बर 1897 को अंग्रेजों और अफ्गान ओराक्जई जनजातियों के बीच लड़ा गया था. यह अब के पाकिस्तान में स्थित उत्तर-पश्चिम फ्रंटियर प्रान्त (खैबर-पखतूनखवा) में हुआ. तब सिख ब्रिटिश फौज में सिख रेजिमेंट की चौथी बटालियन थी, जिसमें 21 सिख थे, जिन पर 10000 अफ्गानों ने हमला किया था.

सिखों का नेतृत्व कर रहे हवालदार ईशर सिंह ने मरते दम तक लड़ने का फैसला किया. इसे सैन्य इतिहास में इतिहास के सबसे महान अंत वाले युद्धों में से एक माना जाता है. जंग के दो दिन बाद दूसरी ब्रिटिश भारतीय सेना द्वारा ने उस जगह पर फिर कब्जा कर लिया था. सिख सैनिक इस युद्ध की याद में 12 सितम्बर को सारगढ़ी दिवस मनाते हैं. फिल्म में अक्षय कुमार हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने उस समय की इंडो-ब्रिटिश आर्मी का नेतृत्व किया था.

लगभग 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को देश भर में 4000 स्क्रीन्स में रिलीज किया जाना है. जानकार मान रहे हैं कि इस फिल्म को पहले दिन 28 से 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन मिल सकता है. फिल्म होली के दिन रिलीज हो रही है और भारत के ज्यादातर शहरों में दोपहर तक होली खेली जाती है तो सुबह के शो में फुटफॉल कम हो सकता है लेकिन फिल्म को छुट्टी का फायदा मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें