‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरीयल में लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. दर्शकों की निगाहें टिकी हुईं हैं कि आखिर आगे क्या होनेवाला है. कार्तिक और नायरा के तलाक के बाद फिर ऐसी उम्मीदें जगी थी कि दोनों एक हो जायेंगे. कार्तिक घरवालों से छुपकर शादी करने के लिए मंदिर भी पहुंच गये थे लेकिन नायरा न पहुंच सकी. लेकिन एक ऐसी चौंकानेवाली खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर दर्शकों को झटका लगनेवाला है.
नायरा के मंदिर नहीं पहुंच पाने का कारण ब्रेन ट्यूमर है. लेकिन यह बात कार्तिक को पता नहीं है. वहीं कार्तिक नायरा से नफरत करने लगा है और उससे दूर होने की पूरी कोशिश कर रहा है.
टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक एक और बड़ा फैसला लेनेवाला है. दरअसल कार्तिक नायरा से शादी से इंकार करने का वजह जानना चाहता है. वो सुवर्णा को नायरा के बीच हो रही बातचीत भी सुन लेता है लेकिन फिर भी वो यह नहीं जान पाता कि आखिर वजह क्या है. ऐसे में अब कार्तिक आशी के साथ शादी को लेकर हां कर देगा.
रिपोर्ट के अनुसार, जल्दी ही कार्तिक आशी के साथ शादी का कार्ड नायरा को भिजवाने वाला है. इसी के साथ वो नायरा को इस बात का एहसास दिलायेगा कि वो जैसा चाहती थी वैसा ही हो रहा है. अब यह जानकर नायरा का क्या हाल होगा यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पायेगा. लेकिन सच्चाई जानने के बाद क्या कार्तिक खुद को संभाल पायेगा.