19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खास बातचीत: प्रभात खबर की ‘अपराजिता’ सुधा वर्गीज ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में भाग लेकर हैं अभिभूत

प्रभात खबर के अपराजिता सम्मान से सम्मानित समाजसेवी पद्मश्री सुधा वर्गीज केबीसी की हॉट सीट पर बैठकर और 25 लाख रुपये जीत कर अभिभूत हैं. केबीसी में विजेता बनने के बाद उन्होंने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में कहा कि जब केबीसी की हॉट सीट पर बैठीं तो उन्हें ऐसा लगा कि वे किसी दूसरी […]

प्रभात खबर के अपराजिता सम्मान से सम्मानित समाजसेवी पद्मश्री सुधा वर्गीज केबीसी की हॉट सीट पर बैठकर और 25 लाख रुपये जीत कर अभिभूत हैं. केबीसी में विजेता बनने के बाद उन्होंने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में कहा कि जब केबीसी की हॉट सीट पर बैठीं तो उन्हें ऐसा लगा कि वे किसी दूसरी दुनिया में आ गयी हैं. इसी साल अपराजित सम्मान से सम्मानित साधारण वेश-भूषा में रहने वाली सुधा वर्गीज ने शुक्रवार को सोनी चैनल पर प्रसारित प्रसिद्ध रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपये जीतकर एक बार फिर से बिहार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. वर्ष 2006 में पद्मश्री सम्मान व 2018 में प्रभात खबर की अपराजिता सम्मान से सम्मानित सुधा वर्गीज से पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंश.

आप प्रभात खबर की अपराजिता हैं और आपको केबीसी ने भी सम्मानित किया, अपने अनुभव बताइए.

प्रभात खबर ने मुझे इसी साल अपराजिता सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया और इसी साल मेरे काम को केबीसी के जरिये राष्ट्रीय पहचान मिली. दोनों सम्मान मेरे लिए बेहद खास है जिससे मुझे और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलेगी. मुझे करीब एक-डेढ़ महीने पहले एक लड़की ने फोन किया था. उन्होंने कहा कि मैं केबीसी में आपको बुलाना चाहती हूं. तब मुझे पता भी नहीं था कि केबीसी क्या हैं. मैंने सालों पहले कौन बनेगा करोड़पति का एक या दो शो देखा था, लेकिन उसे शॉर्ट में केबीसी कहते हैं यह मुझे नहीं पता था. फोन पर यह सूचना दी गयी कि केबीसी आपको इनवाइट कर रहा है. फिर दूसरी बार कॉल आया और उन्होंने बताया कि हम लोग आपकी संस्था में शूटिंग करना चाहते हैं. वे लोग तीन दिन यहां रह कर शूटिंग पूरी की और मुझे आमंत्रित किया.

प्रतियोगिता में जीते हुए 25 लाख रुपये किन चीजों पर और कैसे खर्च करेंगी?
मुझे और भी कई लोगों ने पूछा है कि यह पैसे कैसे खर्च करेंगे? मैं कहना चाहूंगी कि यह पैसे अपनी संस्था पर खर्च करूंगी. मुझे फंड की कमी है. इस कारण से अपनी कोई ऑफिस नहीं है. पुनपुन एजुकेशन सिस्टम पर काम करना है. पैसों की कमी के कारण कुछ काम रुक गये हैं. इसलिए मैं इन सभी कार्यों को इन्हीं पैसों से पूरा करूंगी. सारे पैसे नारी गुंजन व एजुकेशन सिस्टम और संस्था की नये ऑफिस बनाने में लग जायेंगे.

केबीसी में जाने के लिए आपने कितनी तैयारी की?
मैंने इसके लिए कोई तैयारी नहीं की. बस मुझे बोला गया कि साथ में फैमिली और फ्रेंड जा सकते हैं. मैंने अपने साथ अपनी शिष्य लालमती को वहां ले गयी थी, जो मेरी बेटी जैसी है. मेरी बहन नहीं जा सकीं थी. इसके बाद मेरी एक फ्रेंड बेंगलूरु से और एक मुंबई से केबीसी में पहुंची. इसके अलावा बैंड पार्टी से 10 लोग गये. मेरी तैयारी थी कि मैंने सभी से कॉर्डिनेट किया. मुझे वहां एक अच्छे होटल में ठहराया गया. फ्लाइट से सारे लोगों को ले जाया गया. अच्छी आवभगत हुई, लेकिन जब केबीसी के सेट पर गयी तो मुझे लगा कि जैसे किसी दूसरी दुनिया में आ गयी हूं. वहां के लोग, वहां का नजारा, वहां की खूबसूरती बिल्कुल अलग थी, जो पूरी जिंदगी भी याद रहेगी. जगमगाती हुई रोशनी से भरा कार्यक्रम, काफी अच्छा अनुभव रहा.

अमिताभ बच्चन से मिल कर कैसा लगा?
मैं अमिताभ बच्चन को जानती थी. मैं टीवी और सिनेमा से दूर रहती हूं, लेकिन काफी समय पहले उनकी एक-दो फिल्में देखी थी. वह बहुत सज्जन व्यक्ति हैं. उन्होंने मेरा काफी सहयोग किया. उन्होंने मेरे काम की काफी प्रशंसा की. वे मेरे काम से जुड़ी बातों को खुद बता रहे थे. वे शो में बहुत नैचुरल रहते हैं.

अनुष्का और वरुण धवन भी साथ में थे उन्होंने कितना सहयोग किया?
मैं पहले वरुण धवन को नहीं पहचानती थी. अनुष्का का नाम सुना था. वे दोनों मेरे दोस्त की तरह थे. शूटिंग पांच सितंबर को ही हो गयी थी. शूट के दौरान अनुष्का और वरुण दोनों मेरे साथ थे. ऐसे में फिल्म से जुड़े सवालों में उन्होंने मेरी मदद की. इतना ही नहीं वरुण को पता था कि उस दिन मेरा जन्मदिन है. इसलिए कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन को स्टॉप कहा. मुझे लगा क्या हुआ? फिर वह केक लेकर आये और सभी ने शूटिंग के बीच बर्थडे सेलिब्रेट किया.

बिग बॉस सीजन 12 में सुर्खियों में हैं अनूप जलोटा और जसलीन मथारू
सलमान खान के विवादों से भरे रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 में कंटेस्टेंट्स के तौर पर आये 65 साल के अनूप जलोटा और उनकी जोड़ीदार जसलीन मथारू सबसे ज्यादा सुर्खियां में है. शो में कंटेस्टेंट्स के तौर पर आए 65 साल के भजन सम्राट अनूप जलोटा और उनकी 28 साल की हॉट गर्लफ्रेंड जसलीन के रिश्ते पर सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ तरह-तरह की बातें हो रही हैं. इनके रिश्ते पर तरह मिम्स, शायरी और जोक्स बन रहे हैं. बिग बॉस प्रीमियर के दौरान जब अनूप और जसलीन ने जैसे ही स्टेज पर सलमान खान के सामने ये खुलासा किया कि वो पिछले 3 साल से जसलीन के साथ रिश्ते में हैं तब हर कोई दंग रह गया.इस बीच टीवी की एक नामी एक्ट्रेस ने अनूप जलोटा पर बड़ा इल्जाम लगा दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अनूप जलोटा पर एक ऐक्ट्रेस ने सेक्शुअल असॉल्ट का आरोप लगाया है. इस ऐक्ट्रेस ने अनूप जलोटा पर मॉलेस्टेशन का आरोप लगाते हुए कहा है कि अनूप ने उनसे सेक्शुअल फेवर्स मांगे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें