13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: अब ऐसे दिखने लगे हैं कपिल शर्मा, जल्द कर सकते हैं वापसी

कपिल शर्मा पिछले काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. सुनील ग्रोवर के साथ कहा-सुनी के बाद उनका पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ बंद हो गया. इसके बाद कपिल शर्मा नये कलेवर के साथ ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ लेकर आये लेकिन कुछ एपिसोड प्रसारित होने के बाद यह शो भी डिब्‍बाबंद हो […]

कपिल शर्मा पिछले काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. सुनील ग्रोवर के साथ कहा-सुनी के बाद उनका पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ बंद हो गया. इसके बाद कपिल शर्मा नये कलेवर के साथ ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ लेकर आये लेकिन कुछ एपिसोड प्रसारित होने के बाद यह शो भी डिब्‍बाबंद हो गया. कपिल शर्मा भले ही स्‍क्रीन से गायब हों लेकिन किसी ने किसी वजह से वे चर्चा में बने र‍हते हैं. उनकी कुछ तसवीरें वायरल हो रही है जिसमें उनका लुक काफी बदला नजर आ रहा है.

कपिल शर्मा की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इन तसवीरों में कपिल शर्मा अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन मनाते दिख रहे हैं. उनका वजन बढ़ गया है.

https://twitter.com/AnshuGroverK9/status/1034372467194834945?ref_src=twsrc%5Etfw

इससे पहले भी कपिल शर्मा की कुछ तसवीरें वायरल हुई थी जिसमें उन्‍हें पहचानना मुश्किल लग रहा था. इसके बाद कहा गया कि कपिल शर्मा अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. फैंस लंबे समय से अपने चहेते कपिल शर्मा का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगर सबकुछ ठीक रहा तो वे अक्‍टूबर म‍हीने से कमबैक कर सकते हैं.

https://twitter.com/KapilUniverse/status/1034109380264833024?ref_src=twsrc%5Etfw

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोबारा वापसी के लिए कपिल शर्मा अपने लुक पर काम करने जा रहे हैं. वे अपना वजन कम करने के लिए ट्रेनर भी हायर करनेवाले हैं. हाल ही में फैंस से चैट के दौरान उन्‍होंने कहा था कि वो जल्‍द ही कमबैक करेंगे. फिलहाल अपने रुटीन को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.

https://twitter.com/KapilUniverse/status/1034064954620502016?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि कपिल शर्मा टीवी इंडस्‍ट्री के सबसे सफल कॉमेडियन में गिने जाते हैं. उनके पुराने शो आज भी टीवी पर ऑनएयर होते हैं जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं. ऐसे में उनके नये प्रोजेक्‍ट का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें