मुंबई : टेलीविजन के हिट शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल की बुआजी के नाम से भी मशहूर टैलेंटेड एक्टर और कॉमेडियन उपासना सिंह अब सब टीवी के चर्चित धारावाहिक ‘जीजाजी छत पर है’ में आपको गुदगुदाती नजर आएंगी. उपासना इस शो में मुख्य किरदार पंचम (निखिल खुराना) की बिंदास, बोल्ड और बहादुर पंजाबी मां के किरदार में दिखेंगी.
शो में उनकी एंट्री से सभी दर्शक को एक नया ट्विस्ट देखने मिलेगा क्यूंकि पंचम पहली बार अपनी मां के सामने इलाइची (हिबा नवाब) को अपनी पत्नी के रूप में पेश करने वाले हैं. उपासना सिंह ने पिछले दिनों ही में धारावाहिक के लिए शूटिंग की है और उनकी एंट्री 8 अगस्त से प्रसारित एपिसोड में होगी.
हमेशा से ही चुलबुली और पॉजिटिव रहने वाली उपासना सिंह ने इस शो का हिस्सा बनने पर कहा कि शो का हिस्सा बनने से मै बहुत ही ज्यादा उत्साहित हूं. मेरा किरदार एक डॉमिनेटिंग के साथ-साथ अपने बेटे को प्यार करने वाली मां का है, जिसकी एंट्री शो में पंचम की जिंदगी में कई सारे उतार चढ़ाव लायेगी. मुझे यकीन है कि दर्शको को मेरा यह अवतार जरूर पसंद आएगा और उनका मनोरंजन भी करेगा, उम्मीद है मैं अपने दर्शकों को निराश नहीं करुंगी.