सोची (रूस) : वीडियो सहायक रेफरी (वीएआर) प्रणाली फुटबॉल विश्व कप में चर्चा के केंद्र में है, जहां इस प्रणाली को न्यूनतम हस्तक्षेप के लिए लाया गया था, वहां इसका बेहद अहम एवं विवादित असर पड़ रहा है. सोमवार को ग्रुप बी के मुकाबले में इंजरी टाइम तक पुर्तगाल का ग्रुप में शीर्ष पर आना और स्पेन का दूसरे स्थान पर रहना तय था, लेकिन वीडियो सहायक रेफरी अधिकारियों ने दो अलग-अलग मैचों में सब कुछ बदल कर रख दिया.
Advertisement
FIFA World Cup : वीडियो सहायक रेफरी प्रणाली के फैसले पर उठने लगे सवाल
सोची (रूस) : वीडियो सहायक रेफरी (वीएआर) प्रणाली फुटबॉल विश्व कप में चर्चा के केंद्र में है, जहां इस प्रणाली को न्यूनतम हस्तक्षेप के लिए लाया गया था, वहां इसका बेहद अहम एवं विवादित असर पड़ रहा है. सोमवार को ग्रुप बी के मुकाबले में इंजरी टाइम तक पुर्तगाल का ग्रुप में शीर्ष पर आना […]
कैलिनइनग्राद स्टेडियम में वीएआर के कारण स्पेन को बराबरी का मौका मिला, जब मैदानी रेफरी के ऑफ साइड के फैसले को बदल कर स्पेन के पक्ष में गोल दिया गया, जिससे उसने मोरक्को के खिलाफ मुकाबला 2-2 से बराबर कर दिया. साथ ही सारांस्क में पराग्वे के अधिकारी एनरिके कासेरेस ने ईरान को पेनाल्टी दिया, जिसे ईरान ने गोल में बदल कर पुर्तगाल के खिलाफ एक-एक से बराबरी कर ली. एनरिके ने पुर्तगाल के सेड्रिक सोरेस के हैंडबॉल पर यह पेनाल्टी दी, संभवत: ऐसा जानबूझ कर नहीं किया था.
इसके साथ यूरोपीय चैंपियन पुर्तगाल ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहा, जबकि स्पेन ने शीर्ष स्थान हासिल किया. अब रोनाल्डो की टीम अंतिम-16 में उरूग्वे से भिड़ेगी जबकि स्पेन मॉस्को में मेजबान रूस के खिलाफ खेलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement