लॉस एंजिलिस : प्रिंस हैरी और अभिनेत्री मेगन मर्केल की शादी में अंग्रेजी पॉप गर्ल ग्रुप यानी स्पाइस गर्ल्स समूह की विक्टोरिया बेकहम, मेल बी, मेलानी सी, एम्मा बंटन और जेरी हलीवेल शामिल होंगी.
इस शाही शादी में बाॅलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी शामिल होंगी. यह शादी सेंट जॉर्ज चेपल में 19 मई को आयोजित होगी. एंटरटेनमेंट टूनाइट के मुताबिक स्पाइस गर्ल्स शादी में मौजूद रहेंगी लेकिन यहां वह प्रदर्शन नहीं करेंगी.
सूत्रों ने बताया, इन सभी को निजी तौर पर शादी में आमंत्रित किया गया है लेकिन ऐसी कोई योजना नहीं है कि वह शादी कार्यक्रम में प्रदर्शन करेंगी। यह शादी है और कौन जानता है कि इसमें अचानक से कुछ भी हो जाये.
केनसिंग्टन पैलेस ने 22 मार्च को खुलासा किया था कि शादी के लिए आधिकारिक निमंत्रण करीब 600 अतिथियों को भेजा गया है. इस शादी में मार्कल के ‘सूट्स’ के सहकलाकार पैट्रिक जे अबाम सहित उनकी दोस्त प्रियंका चोपड़ा भी हिस्सा लेंगी.