17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 11: टूटने लगी दोस्‍ती, ”टिकट टू फिनाले” ने खोल दी सबकी पोल!

‘बिग बॉस 11’ के अंतिम दौर में अब गेम पलटता नजर आ रहा है. वहीं घर का कौन सदस्‍य किसके साथ है किसके खिलाफ समझना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. वहीं ऐसे कंटेस्‍टेंट बाजी मारने में कामयाब दिख रहे हैं जो अभी तक पीछे चल रहे हैं. मंगलवार को बिग बॉस ने घरवालों को बीबी […]

‘बिग बॉस 11’ के अंतिम दौर में अब गेम पलटता नजर आ रहा है. वहीं घर का कौन सदस्‍य किसके साथ है किसके खिलाफ समझना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. वहीं ऐसे कंटेस्‍टेंट बाजी मारने में कामयाब दिख रहे हैं जो अभी तक पीछे चल रहे हैं. मंगलवार को बिग बॉस ने घरवालों को बीबी माउंटेन टास्‍क दिया. इस टास्‍क में सभी को एक पहाड़ पर चढ़ना था. सबकी पीठ पर एक बैग था जिसमें दूसरे प्रतिभागी का नाम लिखा था. पीछे खड़े सदस्‍य को उस कंटेस्‍टेंट के नाम का बैग खाली करना था जिसे वे फिनाले में नहीं देखना चाहते. शुरुआत में लव विकास की पीठ पर लदे बैग को खाली करने की कोशिश करते हैं. इस बैग पर आकाश ददलानी का नाम लिखा है. लेकिन बाद में आकाश और लव एकदूसरे से सांठगांठ करते नजर आते हैं और दोनों एकदूसरे को बचाते हैं. वहीं इस दौरान आकाश और पुनीश की पक्‍की दोस्‍ती में भी दरार पड़ती दिखती है.

वहीं इस टास्‍क के दौरान पुनीश और लव ने बाजी मारी है. विकास ने भी कई बाद अपनी पीठ पर बंधे लव के बैग को बचाने की कोशिश की. पुनीश और लव दोनों कॉमनर हैं. अब दोनों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है. दोनों में जो भी टास्क को पूरा करेगा वो सीधा फिनाले में एंटर करेगा.

वहीं इस गेम में आकाश का बैग पहले ही राउंड में खाली हो जाता है. इसके बाद आकाश भड़क जाते हैं और कहते हैं कि वो अब सबका बैग खाली करेंगे. आकाश ये भी कहते हैं कि वह पुनीश के बैग की सुरक्षा नहीं करेंगे. अक्‍सर दोनों के बीच पक्‍की दोस्‍ती दी गई है. वहीं दूसरा राउंड शुरू होते ही लव विकास का बैग खाली कर देते हैं, लेकिन विकास ऐसा लव के बैग के साथ नहीं करते.

वहीं टास्क के दौरान लव त्यागी और हिना खान के बीच जबरदस्त लड़ाई होती है. दोनों की काफी अच्‍छी दोस्‍ती है और कई बार दोनों साथ मिलकर गेम खेलते नजर आये हैं. हीना ने लव को डरपोक कहा. अब देखना होगा कि क्‍या 13वें हफ्ते में आकर इन दोनों की दोस्‍ती टूट जायेगी.

दिलचस्‍प बात यह भी है कि इस हफ्ते वोटिंग लाइन्‍स बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें