18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब बेगम अख्तर ने सिगरेट के लिए रूकवा दी थी ट्रेन और …

‘ ए मोहब्बत तेरे अंजाम पर रोना आया’ गाने को अपनी मधुर दिलकश आवास से सजाने वाली बेगम अख्तर का आज जन्मदिन है. उन्हें मल्लिका ए तरन्नुम और मल्लिका ए गजल कहा जाता है. भारत सरकार ने उन्हें उनके गायन के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित किया.देश में लोगों […]

‘ ए मोहब्बत तेरे अंजाम पर रोना आया’ गाने को अपनी मधुर दिलकश आवास से सजाने वाली बेगम अख्तर का आज जन्मदिन है. उन्हें मल्लिका ए तरन्नुम और मल्लिका ए गजल कहा जाता है. भारत सरकार ने उन्हें उनके गायन के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित किया.देश में लोगों का इतना प्यार और सम्मान पाने वाली बेगम अख्तर ने अपने कैरियर की शुरुआत एक ‘महफिल सिंगर’ के रूप में की. लेकिन उन्होंने अपने फन से लोगों का सम्मान और प्रेम पाया. उन्हें गजल, दादरा और ठुमरी गायन में महारत हासिल था.

बेगम अख्तर की मां एक तवायफ थी
बेगम अख्तर की मां मुश्तरी बाई एक तवायफ थी और उनके पिता असगर हुसैन एक वकील थे. उन्हें बेगम अख्तर की मां से प्यार हो गया और उन्होंने उनसे निकाह किया. मुश्तरी बाई असगर हुसैन की दूसरी पत्नी थी. इन्हें जुड़वां बेटियां हुईं जोहरा और बिब्बी. बेगम अख्तर को बचपन में बिब्बी कहकर बुलाया जाता था. बेगम अख्तर के पिता ने बाद में उनकी देखरेख नहीं की थी, जिससे दोनों को संघर्ष करना पड़ा, बेगम अख्तर की जुड़वां बहन जोहरा का निधन हो गया था.

सात साल की उम्र से संगीत की शिक्षा ली
बेगम अख्तर ने मात्र सात साल की उम्र से संगीत की शिक्षा शुरू कर दी थी.जब बेगम अख्तर मात्र 13 साल की थीं, तो उन्होंने एक महफिल सिंगर के रूप में गाना शुरू किया था. वह अख्तरी बाई के नाम से गाना गाती थीं. उनके गायन को नाम मिला बिहार में 1934 में आये भूकंप के बाद आयोजित एक संगीत समारोह के से. इस समारोह में सरोजिनी नायडू भी उपस्थित थीं. सरोजिनी नायडू ने बेगम अख्तर के गायन की तारीफ की और खादी की साड़ी भी भेंट की थी. उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ी की उन्हें कई फिल्मों का अॅाफर मिला. वह बेहद खूबसूरत भी थीं इसलिए फिल्म निर्माताओं की वह पसंद बन गयीं थीं.
लखनऊ के बैरिस्टर से की थी शादी
1945 में अख्तरी बाई ने लखनऊ के एक वकील इश्तियाक अहमद से शादी कर ली. शादी के बाद उनके पति ने उन्हें गाने से मना कर दिया था, जिसके कारण उनके कैरियर में कुछ दिनों तक ब्रेक लग गया था, लेकिन संगीत से दूरी वह सह ना सकीं और कुछ ही दिनों बाद वह बीमार रहने लगी थीं. जिसके बाद डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने फिर से गाना शुरू किया.
बेगम अख्तर को सिगरेट की थीलत
बेगम अख्तर के बारे में कहा जाता है कि वह सिगरेट की आदी थीं. वह सिगरेट के बिना एक मिनट नहीं रह सकती थीं. उनके सिगरेट प्रेम को लेकर एक कहानी भी प्रचलित है कि एक बार वह ट्रेन में सफर कर रही थीं, उनके पास सिगरेट खत्म हो गयी थी. जब महाराष्ट्र के एक छोटे से स्टेशन पर ट्रेन रूकी तो उन्होंने गार्ड से कहा आप मेरे लिए सिगरेट का एक पैकेट ला दें, लेकिन गार्ड ने मना कर दिया, तो बेगम अख्तर ने उसका लालटेन और झंडा, जो सिग्नल देने के काम आता था, उसे छीन लिया और उसे सौ रुपये देकर कहा कि मेरे लिए सिगरेट लेकर आओ. जब गार्ड सिगरेट लेकर आया , तब ही वह गाड़ी वहां से चली. सिगरेट की लत के कारण ही बेगम अख्तर को पाकीजा फिल्म छह बार देखनी पड़ी थी, क्योंकि वह तीन घंटे तक बिना सिगरेट के नहीं रह सकतीं थीं और हॉल में सिगरेट पीना मना था.

बेगम अख़्तर, जिनकी आवाज़ सुनने के लिए मक्का में लग गई थी भीड़

मल्लिका-ए-गजल बेगम अख्तर का आज 103वां जन्मदिन, गूगल ने बनाया डूडल

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel