UP Election 2022 7Th Phase Voting Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है. इसको लेकर प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को तमाम दलों के दिग्गजों ने जोरदार प्रचार किया. सातवें चरण के बाद 10 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा. सातवें चरण में आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र जिले की 54 सीटों पर मतदान होना है.
अंतिम चरण के लिए जोरदार प्रचार
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण का प्रचार शनिवार शाम 6 बजे संपन्न हो गया. इस फेज में पूर्वांचल की कई सीटों पर वोटिंग है. इसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में मेगा रोड शो किया. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी वाराणसी समेत अन्य सीटों के लिए चुनाव प्रचार किया. दूसरे दलों के नेता भी मतदाताओं को अंतिम समय तक साधने में जुटे रहे. सभी ने मतदाताओं से समर्थन मांगा.
इन सीटों पर टिकी है सभी की नजरें
पूर्वांचल की बात करें तो उत्तर प्रदेश के अधिकांश मुख्यमंत्री यहीं से बने हैं. सातवें चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. सातवें चरण में आजमगढ़, मऊ, जहूराबाद, मोहम्मदाबाद, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट और ज्ञानपुर हॉटसीट बनी हुई है. इस पर सभी की नजरें टिकी हैं.
साल 2017 में बीजेपी ने जीती 29 सीटें...
2017 के चुनाव में पूर्वांचल में छोटे दलों ने बढ़िया प्रदर्शन किया था. 2017 के चुनावों में बीजेपी ने सातवें फेज की 29 सीटें जीती. सपा ने 11 और बसपा के खाते में 6 सीटें आई थी. वहीं, अपना दल ने 4, सुभासपा ने 3 और निषाद पार्टी ने 1 सीट जीती थी. सुभासपा 3 और निषाद पार्टी 1 सीट पर दूसरे नंबर पर थी.
2017 के नतीजे और सातवां चरण
बीजेपी- 29 सीट
सपा- 11 सीट
बसपा- 6 सीट
अपना दल- 4 सीट
सुभासपा- 3 सीट
निषाद पार्टी- 1 सीट