29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Mariyahu Assembly Seat: जौनपुर जिले की मड़ियाहूं से 2017 में BJP गठबंधन को मिली जीत, इस बार कड़ी टक्कर?

जौनपुर जिले की मड़ियाहूं सीट पर सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान है. यहां के चुनावी नतीजों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा. मड़ियाहूं में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. 2017 में मड़ियाहूं से अपना दल (सो) ने जीत दर्ज की थी.

Jaunpur Mariyahu Assembly Seat: जौनपुर जिले की बल्ली साव की पापड़ी की मांग विदेशों में भी है. इसका स्वाद सभी को भाता है. यहां की राजनीति की बात करें तो जौनपुर जिले की मड़ियाहूं सीट पर सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान है. यहां के चुनावी नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होगा. मड़ियाहूं में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. साल 2017 में मड़ियाहूं से अपना दल (सो) ने जीत दर्ज की थी.

मड़ियाहूं से किस दल के कौन प्रत्याशी?

  • डॉ. आरके पटेल- बीजेपी

  • सुषमा पटेल- सपा

  • आनंद दुबे- बसपा

  • मीरा पांडेय- कांग्रेस

मड़ियाहूं सीट का सियासी इतिहास

मड़ियाहूं सीट से 2017 के चुनाव में अपना दल (सोनेलाल) की लीना तिवारी ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने सपा की श्रद्धा यादव को हराया था. जबकि, 2012 में हुए चुनाव में सपा की श्रद्धा यादव ने जीत पाई थी. 2017 में बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) की लीना तिवारी मैदान में उतरी थीं. उन्होंने कांग्रेस और सपा गठबंधन की श्रद्धा यादव को हराकर मड़ियाहूं विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी.

मड़ियाहूं सीट पर मतदाताओं की संख्या

  • कुल मतदाता- 3,25,136

  • पुरुष- 1,64,139

  • महिला- 1,43,975

Also Read: Machhlishahr Assembly Seat: मछलीशहर विधानसभा सीट से आज तक नहीं जीती BJP, इस बार खिलेगा कमल?
मड़ियाहूं के जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • पटेल- 55,000

  • ब्राह्मण- 45,000

  • यादव- 45,000

  • एससी- 40,000

  • क्षत्रिय- 30,000

  • मुस्लिम- 30,000

  • मौर्य- 10,000

मड़ियाहूं की मतदाताओं के अहम मुद्दे

  • मड़ियाहूं और भदोही सड़क की हालत खराब.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें