11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ADR Report: BJP के 304 में 77 विधायकों पर आपराधिक मामले, मौजूदा सदन में कुल 77% करोड़पति

एडीआर की रिपोर्ट में दावा किया गया है 35 फीसदी विधायक के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि, 27 फीसदी विधायकों के अपराध से किसी ना किसी तरह से संबंध हैं.

ADR Report: उत्तर प्रदेश में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी बीच एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ADR) ने मंगलवार को विधानसभा के मौजूदा 396 विधायकों को लेकर रिपोर्ट जारी की. एडीआर की रिपोर्ट में दावा किया गया है 35 फीसदी विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि, 27 फीसदी विधायकों के अपराध से किसी ना किसी तरह से संबंध हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एडीआर के सर्वेक्षण में है कि बीजेपी के 304 में से 77 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. समाजवादी पार्टी के 49 में से 18 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं. बसपा की बात करें तो उसके दो और कांग्रेस के एक विधायक का आपराधिक इतिहास है.

किस पार्टी के कितने विधायक दागदार?

  • बीजेपी — 77

  • सपा — 18

  • बसपा — 2

  • कांग्रेस — 1

हमने विधानसभा चुनाव से पहले इसलिए सर्वेक्षण किया है, क्योंकि लोग अपने विधायकों के बारे में जान सकें. आम तौर पर चुनाव से पहले ऐसे सर्वेक्षण किए जाते हैं. पहले फेज मैनर में सर्वेक्षण किए जाते थे. इस बार हमने व्यापक तौर पर सर्वेक्षण किया है.

संतोष श्रीवास्तव, समन्वयक, एडीआर

एडीआर के मुताबिक 396 में 313 विधायक करोड़पति हैं. बीजेपी के 304 में 235 विधायक करोड़पति हैं. सपा से 49 में से 42 और बसपा के 15 विधायक करोड़पति हैं. कांग्रेस के पास करोड़पति विधायकों की संख्या पांच है. बीजेपी के दो मंत्री नंद गोपाल नंदी और सिद्धार्थ नाथ सिंह पर कर्ज भी है. कम संपत्ति वाले विधायकों में कांग्रेस के अजय कुमार लल्लू, बीजेपी के धनंजय और विजय राजभर हैं.

किस पार्टी के कितने विधायक करोड़पति?

  • बीजेपी — 235

  • सपा — 42

  • बसपा — 15

  • कांग्रेस — 5

एडीआर ने मौजूदा सदन के विधायकों की शैक्षणिक योग्यता की जानकारी भी दी है. रिपोर्ट में जिक्र है कि 396 में से 95 विधायकों ने 12वीं तक पढ़ाई की है. चार विधायक सिर्फ साक्षर हैं. पांच विधायकों ने डिप्लोमा हासिल किया है. 206 विधायक 25-50 साल की आयु वर्ग के हैं. 190 विधायक 51-80 साल के बीच हैं.

Also Read: Gorakhpur News: CM योगी कर रहे थे बूथ सम्मेलन, गोरखपुर में बदमाशों ने महिला को गोलियों से किया छलनी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel