कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बादामी में विशाल जनसभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कर्नाटक को नंबर वन राज्य बनाने का संकल्प लिया.
कर्नाटक को नंबर वन बनाने का रोडमैप तैयार : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भाजपा आपके सामने कर्नाटक को नंबर-1 बनाने के लिए रोडमैप लेकर आई है. जनसभा में शामिल लोगों से पीएम ने पूछा कर्नाटक को नंबर वन कौन बना सकता है. लोगों ने इसके जवाब में बीजेपी का नाम पुकारा. उसके बाद पीएम मोदी ने कहा, आपका एक वोट बीजेपी को जाने से कर्नाटक का विकास संभव हो जाएगा.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने बादामी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस ने तय किया है कि वो अपनी पुरानी आदतें नहीं छोड़ेगी. वो तुष्टीकरण, लोकडाउन और गाली को ही चुनावी मुद्दा बनाएगी. सिद्धारमैया जी यहां कह रहे हैं कि पिछले 3.5 साल में यहां जो विकास हुआ है वो उन्होंने कराया है. उनका ये वाक्य अपने आप में बता रहा है कि काम अगर कोई करता है तो डबल इंजन की सरकार काम करती है और बिना किसी भेदभाव के करती है. पीएम मोदी ने कहा, तुष्टिकरण वोटबैंक का, तालाबंदी बीजेपी की गरीब कल्याण नीतियों पर, गाली OBC और लिंगायत समाज को... कांग्रेस की इस कूटनीति से पूरा कर्नाटक नाराज है. कांग्रेस पार्टी का 85 प्रतिशत कमीशन का ट्रैक रिकॉर्ड है, वे कभी भी लोगों की सेवा के लिए काम नहीं कर सकते.
बेंगलुरु में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य रोड शो
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में महज चार दिन बचे होने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को बेंगलुरु में एक भव्य रोड शो किया. इस दौरान, वह सड़क के दोनों तरफ एकत्र भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन करते नजर आए. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों के मुताबिक, बेंगलुरु दक्षिण के सोमेश्वर भवन आरबीआई ग्राउंड से मल्लेश्वरम के सांके टैंक तक का यह रोड शो लगभग तीन घंटे में पूरा हुआ. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का रोड शो दक्षिण और मध्य बेंगलुरु के कई हिस्सों में लगभग दर्जन भर विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरा.