मेघालय चुनाव 2023 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की 60 में से केवल 59 सीटों पर ही मतदान कराया जाएगा. इसके पिछे कारण है कि सोमवार को चुनाव प्रचार के दौरान यूडीपी उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह का निधन को गया था.
चुनाव प्रचार के दौरान अचानक गिरे और राज्य के पूर्व गृह मंत्री की हो गयी निधन
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार खबर आ रही है कि मेघालय राज्य के पूर्व गृह मंत्री और सोहियोंग निर्वाचन क्षेत्र से यूडीपी उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह के निधन के मद्देनजर 60 में से 59 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान कराये जाने का फैसला लिया गया है. मालूम हो एचडीआर लिंगदोह का सोमवार को चुनाव प्रचार के दौरान अचानक गिरने से निधन हो गया था. वह बैठक के दौरान गिर गये और निधन हो गयी. उन्हें तुरंत बेथानी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
27 फरवरी को मतदान
मेघालय में 27 फरवरी 2023 को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. जबकि चुनाव का रिजल्ट 2 मार्च को आयेगा. राज्य में अभी एनपीपी और बीजेपी की गठबंधन सरकार है. इस चुनाव में 375 उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) 57 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.