कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि वो कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे, अगर कोई धक्का मारकर पार्टी से निकाल दे तो अलग बात है. उन्होंने कहा कि वो बीते 40 सालों से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. उनके परिवार ने पार्टी के लिए अपना खून बहाया है. वे पार्टी के किराएदार नहीं हैं, बल्कि हिस्सेदार हैं. बता दें, मनीष तिवारी श्री आनंदपुर साहिब के कांग्रेस सांसद हैं.
कांग्रेस छोड़ने के अटकलों को किया खारिज: मनीष तिवारी ने इसी के साथ कांग्रेस छोड़ने के अटकलों को खारिज कर दिया है, उन्होंने कहा कि वो पार्टी नहीं छोड़ेंगे. जब तक उन्हें धक्का देकर निकाला नहीं जाता. वहीं, मनीष तिवारी ने कहा कि अश्विनी कुमार का पार्टी छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि नेताओं के पार्टी छोड़ने से नुकसान पार्टी को ही उठाना पड़ रहेगा.
इससे पहले भी मनीष तिवारी ने बशीर बद्र की एक मशहूर शायरी अपने ट्विटर पर पोस्ट कर किया था, उन्होंने पोस्ट किया था 'जब मैं बोलता हूं तो इल्म है बगावत का, मैं चुप रहूं तो बेबसी सी होती है.' इस पोस्ट के राजनीतिक गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे है. कुछ लोगों का कहना है कि वो पार्टी छोड़ सकते हैं. हालांकि खुद मनीष तिवारी ने साफ कर दिया कि वो पार्टी नहीं छोड़ेंगे.
कैप्टन अमरिंदर सिंह हो होती है बात: लुधियाना में मनीष तिवारी ने कहा कि, हालांकि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी छोड़ दी है, लेकिन अब भी उनकी बात उनसे होती है. मनीष तिवारी ने कहा कि, कैप्टन और उनके निजी रिश्ते हैं. उनके पार्टी छोड़ने के बाद भी उनसे मुलाकात होती है, बात भी होती है. वहीं, अश्विनी कुमार के पार्टी छोड़ने को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण कहा.
Posted by: Pritish Sahay