7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मध्यप्रदेश चुनाव 2023: ‘अबकी बार 200 पार’, भाजपा ने लिया ये संकल्प

मध्यप्रदेश चुनाव 2023: भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में हमें प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत मत प्रतिशत के साथ ‘अबकी बार 200 पार’ के संकल्प को पूरा करना है.

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के ऐलान के पहले भाजपा सक्रिय हो चुकी है. पार्टी की ओर से नारा दिया गया है ‘अबकी बार 200 पार’. पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को कहा कि इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को ‘अबकी बार 200 पार’ के संकल्प को पूरा करना है. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं. इसमें से वर्तमान में सत्तारूढ़ भाजपा के पास 127 सदस्य हैं, जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के 96 विधायक हैं. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के दो, समाजवादी पार्टी का एक एवं चार निर्दलीय विधायक हैं.

विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने आज सुबह भोपाल पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गांधी नगर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित उनके स्वागत कार्यक्रम में उक्त बातें कही. स्वागत कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भोपाल के कार्यकर्ताओं का उत्साह आने वाले चुनाव में प्रचंड विजय का संदेश दे रहा है. हमें इस उत्साह को जश्न में परिवर्तित करना है. हमें हर समाज को साथ लेकर देश और प्रदेश को आगे ले जाने का काम करना है.

‘अबकी बार 200 पार’ का संकल्प

पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में हमें प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत मत प्रतिशत के साथ ‘अबकी बार 200 पार’ के संकल्प को पूरा करना है. मुझे विश्वास है कि जिस उत्साह से आपने मेरा स्वागत किया है, इसी उत्साह से जीत के लक्ष्य को भी पूरा करेंगे. नड्डा आज भोपाल प्रवास पर हैं. इस दौरान वह भाजपा के नवीन प्रदेश कार्यालय का भूमिपूजन, संभागीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन, प्रबुद्धजन समागम एवं प्रदेश कोर समिति की बैठक को संबोधित करेंगे.

Also Read: MP Election 2023: कमलनाथ को कमजोर कर पाएगी भाजपा ? अमित शाह के छिंदवाड़ा दौरे के क्या हैं मायने
साल 2018 का विधानसभा चुनाव

यदि आपको याद हो तो कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनावों के बाद कमलनाथ के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में सरकार बनायी. इसके बाद कुछ महीने सरकार चली लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति निष्ठावान विधायकों के विद्रोह के कारण मार्च 2020 में कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार गिर गयी. कमलनाथ की सरकार गिरने के बाद शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बना ली.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel