Himachal Exit Polls Results 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 8 दिसंबर को जारी होंगे. हालांकि, एग्जिट पोल में अरविंद केजरीवाल की नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के लिए अच्छे संकेत नहीं मिल रहे है. टाइम्स नाउ नवभारत और इटीजी के एग्जिट पोल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी (BJP) की सरकार बनने जा रही है.
कांग्रेस और AAP को हिमाचल में लगा झटका
टाइम्स नाउ नवभारत और इटीजी के एग्जिट पोल की मानें तो प्रदेश की सत्ता में बीजेपी एक बार फिर वापसी करने जा रही है. वहीं, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को झटका लगा है और आम आदमी पार्टी को निराश होना पड़ा है. बीजेपी को इस बार 34-42 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, कांग्रेस के खाते में 24-32 सीटें जाती दिख रही हैं. अरविंद केजरीवाल की पार्टी (AAP) को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, ABP Cvoter Exit Poll के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को 44 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है. इसके साथ ही बीजेपी वोट शेयर में कांग्रेस से काफी पीछे है.
2017 के मुकाबले इस बार हुई ज्यादा वोटिंग
बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश के एक चरण में हुए मतदान के दौरान कुल 75.6 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. जो 2017 के विधानसभा चुनाव के 75.57 प्रतिशत के मुकाबले अधिक है. इसमें कुल महिला वोटरों में से 76.8 प्रतिशत और पुरुषों में से 72.4 प्रतिशत ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. वहीं, तीसरे जेंडर का मतदान प्रतिशत 68.4 प्रतिशत था.
हिमाचल में कांग्रेस-बीजेपी के बीच रहा है मुख्य मुकाबला
बताते चलें कि हिमाचल ऐसा प्रदेश में 42 सालों से जनता ने दो ही पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस पर अपना भरोसा जताया है. लेकिन, इस बार यहां आम आदमी पार्टी ने भी जमकर चुनाव लड़ा है. हिमाचल चुनाव के लिए कुल पुरुष मतदाता 28,46,201, महिला मतदाता 27,28,555 थे. इसके अलावा 18 प्लस उम्र वाले 43,173 मतदाता, दिव्यांग 56,001, थर्ड जेंडर 37 और 80 प्लस वाले 1.22 लाख मतदाता थे. वहीं सौ से अधिक आयु वर्ग के वोटरों की संख्या 1,184 रही है.
Disclaimer : जो आंकड़े दिए गए हैं वे विभिन्न एजेंसियों के सर्वे पर आधारित है. इन आंकड़ों पर www.prabhatkhabar.in कोई दावा नहीं करता.