Gujarat Election 2022: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पीएम मोदी पर दिये बयान को लेकर बीजेपी बेहद गुस्से में हैं. इस बयान को लेकर बीजेपी नेता और प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. संबित पात्रा ने कहा कि पीएम मोदी को रावण कहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घोर अपमान है. उन्होंने गुजरात के लोगों से कहा है कि वो इस अपमान का बदला लें.
गुजरात के लोगों से की अपील: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पीएम मोदी को रावण वाले बयान पर संबित ने कहा कि गुजरात के बेटे के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना उचित नहीं है. यह निंदनीय है और कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पीएम मोदी का अपमान नहीं है. यह हर गुजराती का अपमान है, गुजरात का अपमान है.
कांग्रेस पर किया जोरदार हमला: संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपनी भाषाई मर्यादा भूल चुके हैं. पीएम मोदी के कामों से ये लोग हैरान और परेशान होकर उन्हें हीन उपाधियां दे रहे हैं. पात्रा ने कहा कि सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को मौत का सौदागर कहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को क्रूर, बंदर, राक्षस कहा जा रहा है. पात्रा ने कहा कि पीएम मोदी का बदला गुजरात के लोग लेंगे.
यह गुजरातियों का अपमान है: संबित पात्रा ने कहा कि पीएम मोदी गुजरात के बेटे हैं. दुनियाभर में वो गुजरात के लिए स्वाभिमान हैं. देश हित में पीएम मोदी ने कई काम किये है. वो भारत को प्रगति के पथ पर ले जा रहे हैं. संबित पात्रा ने कहा कि गुजरात की मिट्टी को सलाम है जिसने पीएम मोदी जैसा सपूत उत्पन्न किया.