27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Gujarat Election Result: गुजरात में प्रचंड जीत की ओर BJP, हिमाचल में नहीं बदला ट्रेंड, जानें ताजा हाल

Gujarat Election Result: गुजरात में प्रचंड जीत की ओर BJP बढ़ रही है. यहां शपथ ग्रहण 12 दिसंबर को होगा. वहीं हिमाचल प्रदेश में ट्रेंड नहीं बदला है. वहां कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है. जाने मतगणना का ताजा अपडेट

Gujarat Election Result: गुजरात में लगातार सातवीं बार सत्ता में आने की प्रबल संभावनाओं के साथ भारतीय जनता पार्टी इतिहास रचने जा रही है लेकिन हिमाचल प्रदेश में वह कांग्रेस से पीछे बनी हुई है. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को विधानसभा चुनावों की मतणगना हो रही है जिसके बाद हार-जीत की खबरें आ रहीं हैं. इस बीच गुजरात में 12 दिसंबर को शपथग्रहण का कार्यक्रम रखा गया है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम पटेल ने कहा कि शपथग्रहण में पीएम मोदी और अमित शाह भी शामिल होंगे. भाजपा का हर कार्यकर्ता को इस जीत का श्रेय जाता है.

भाजपा तोड़ेगी रिकॉर्ड

भाजपा के शासन वाले दोनों राज्यों में मतगणना के पहले चार घंटे के बाद शुरुआती रुझान दिखाते हैं कि गुजरात की 182 सीटों में से भाजपा 150 से अधिक सीट पर आगे है और सात सीटों पर विजय प्राप्त कर चुकी है. भाजपा की कुल वोट प्रतिशत में करीब 54 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. वह 2002 में 127 सीट जीतने के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ सकती है जब नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री बने थे. इससे पहले 1985 में कांग्रेस ने राज्य में 149 सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाया था जब माधव सिंह सोलंकी मुख्यमंत्री बने थे.

हिमाचल प्रदेश का हाल

हिमाचल प्रदेश में शुरुआती रुझान में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नजर आयी, लेकिन अब तक की मतगणना में 68 सीटों में से 40 पर बढ़त के साथ कांग्रेस निर्णायक बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है. भाजपा एक सीट जीत चुकी है और 25 सीटों पर आगे चल रही है. वह राज्य के करीब चार दशक के इतिहास में एक पार्टी के दोबारा सत्ता में नहीं आने की परंपरा को तोड़ती नहीं दिख रही है. तीन विधानसभा सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, वहीं आप को एक भी सीट पर सफलता मिलने के आसार नहीं हैं.

Also Read: Gujarat Elections Counting: गुजरात में मतगणना जारी, जीत की ओर बीजेपी, देखें ताजा तस्वीरें
महंगाई, बेरोजगारी नहीं बना मुद्दा गुजरात में

गुजरात चुनाव में करीब 30 रैलियों को संबोधित करने वाले प्रधानमंत्री मोदी की जनता के बीच स्वीकार्यता का लाभ उठाते हुए भाजपा एक बार फिर सत्ता-विरोधी लहर को पार करने जा रही है. वह 1995 से लेकर अब तक 27 साल लगातार पश्चिमी राज्य की सत्ता में रही है. निवर्तमान विधानसभा में उसके 99 सदस्य हैं और पिछले चुनाव में उसका मत प्रतिशत 49.1 रहा था. गुजरात में विपक्ष ने महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक उतार-चढ़ाव के मुद्दों पर भाजपा और मोदी सरकार को घेरने का प्रयास किया , लेकिन सत्तारूढ़ दल की साख को कम नहीं कर पायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें