UNESCO Internship : यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल, साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गनाइजेशन (यूनेस्को) ने स्नातक युवाओं से अपने इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. यह इंटर्नशिप छात्रों को यूनेस्को में आयोजित प्रोग्राम्स को करीब से जानने का अवसर प्रदान करेगी. साथ ही छात्र यहां काम करने के अनुभव से अपनी पढ़ाई और टेक्निकल नॉलेज को बेहतर बना सकेंगे. इंटर्नशिप की अवधि एक महीने से छह महीने तक होगी..
आप कर सकते हैं आवेदन
मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की योग्यता प्राप्त करने के साथ मास्टर डिग्री, पीएचडी या समकक्ष स्नातकोत्तर कार्यक्रम में नामांकित छात्र इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं. वे छात्र, जिन्होंने पिछले 12 महीनों के भीतर ही स्नातकोत्तर डिग्री पूरी की है, वे भी आवेदन के पात्र हैं. आवेदन करनेवाले छात्र की न्यूनतम आयु 20 वर्ष निर्धारित है.
इसे भी पढ़ें : Railway JE recruitment 2025 : रेलवे में जूनियर इंजीनियर की बंपर वैकेंसी, 2569 पदों पर है आवेदन का मौका
आवश्यक स्किल्स
आवेदक की अंग्रेजी या फ्रेंच (लिखने और बोलने) में अच्छी कमांड होनी चाहिए. उम्मीदवारों को कंप्यूटर साक्षरता, टीमवर्क की क्षमता और मजबूत संचार कौशल भी प्रदर्शित करना होगा.
चयन प्रक्रिया
आवेदन यूनेस्को के पोर्टल पर छह महीने तक रहेंगे और दुनिया भर के हायरिंग मैनेजर द्वारा उनकी समीक्षा की जायेगी.
यहां मिलेगा इंटर्नशिप का मौका
यूनेस्को इंटर्नशिप प्लेसमेंट कई क्षेत्रों में ऑफर किये जाते हैं, जिनमे ऑफिस ऑफ द डायरेक्टर जनरल, एजुकेशन, कल्चर, नेचुरल साइंस, कम्युनिकेशन ऑफ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, डिजिटल बिजनेस सॉल्यूशन और इंटरगवर्नमेंटल ओशियनोग्राफी कमीशन आदि शामिल हैं.
आवेदन की अंतिम तिथि
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार यूनेस्को इंटर्नशिप के लिए 31 दिसंबर, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
विवरण देखें : https://careers.unesco.org/content/Internship-Programme/?locale=en_GB

