32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UGC की नई वेबसाइट शुरू, छात्रों, शिक्षकों को मिलेगी डिटेल जानकारी

UGC's new website launched: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने मंगलवार को नये सिरे से डिजाइन अपनी वेबसाइट शुरू की. यूजीसी की वेबसाइट को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जरूरत के अनुरूप नये सिरे से डिजाइन किया गया है

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने मंगलवार को नये सिरे से डिजाइन अपनी वेबसाइट शुरू की जिस पर छात्र, शिक्षक, कॉलेज, विश्वविद्यालय आदि संबंधी विस्तृत जानकारी आसानी से देखी जा सकेगी.

नये सिरे से डिजाइन की गया है यूजीसी की वेबसाइट

इस अवसर पर यूजीसी के अध्यक्ष प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने कहा कि यूजीसी की वेबसाइट को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जरूरत के अनुरूप नये सिरे से डिजाइन किया गया है तथा इसमें छात्रों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों सहित अन्य खंडों के तहत सभी प्रकार की जानकारियां आसानी से देखी जा सकेंगी.उन्होंने बताया कि इसमें डिजिटल माध्यम से उच्च शिक्षा से जुड़ी जानकारियां और योजनाओं को छात्र और अभिभावक आसानी से समझ सकेंगे.

जरूरत के आधार पर जानकारियां मिलेंगी

कुमार ने बताया कि नयी वेबसाइट को विश्वविद्यालयों, कालेजों, प्रोफेसर और छात्रों की सुविधा के हिसाब से तैयार किया गया है ताकि वे सभी अपनी जरूरत के आधार पर जानकारियां प्राप्त कर सकें. उन्होंने बताया कि इसमें विभिन्न कोर्स, डिजिटल लर्निंग आउटकम और परिणाम से संबंधित जानकारियां भी मिलेंगी.

यूजीसी के अध्यक्ष ने बताया कि इसके अलावा गुणवत्ता युक्त उच्च शिक्षा, विश्वविद्यालय और कॉलेजों में बदलाव ,कौशल विकास, इंटर्नशिप, स्टार्टअप, स्कॉलरशिप, विनियमन, दिशानिर्देश, प्लेसमेंट, विदेशी विश्वविद्यालय आदि की अलग-अलग जानकारियां भी मिल सकेंगी.

नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सूचनात्मक और विविधतापूर्ण बनाना है उद्देश्य

उन्होंने बताया कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू हुए इस वर्ष जुलाई में तीन वर्ष हो जायेंगे और इसीलिए आयोग की वेबसाइट को नये सिरे से डिजाइन किया गया है ताकि इसे अधिक सूचनात्मक और विविधतापूर्ण बनाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें