UBI recruitment : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) ने वेल्थ मैनेजर के 250 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद 250
वेल्थ मैनेजर
सामान्य 103
अनुसूचित जाति 37
अनुसूचित जनजाति 18
अन्य पिछड़ा वर्ग 67
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 25
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीए/ एमएमएस/ पीजीडीबीए/ पीजीडीबीएम/ पीजीपीएम/ पीजीडीएम में दो वर्षीय फुलटाइम डिग्री प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक के पास न्यूनतम 3 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
इसे भी पढ़ें : ISRO LPSC recruitment 2025 : इसरो ने मांगे एलपीएससी यूनिट्स में टेक्निकल असिस्टेंट समेत 23 पदों पर आवेदन
आयु सीमा
वेल्थ मैनेजर पद के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की आयु 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा में दो भाग शामिल होंगे. भाग-1 में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग और अंग्रेजी से 75 अंकों के 75 एमसीक्यू टाइप क्वेश्चन पूछे जायेंगे. वहीं, भाग-2 में चयनित विषय से संबंधित 150 अंकों के 75 प्रश्न पूछे जायेंगे.
वेतन
वेल्थ मैनेजर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 64,820 से 93,960 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 25 अगस्त, 2025.
आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1180 रुपये अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 177 रुपये है.
विवरण देखें : https://www.unionbankofindia.co.in/pdf/Notification-for-Recruitment-of-Wealth-Managers.pdf

