24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Today School Assembly News Headlines 19 March: स्कूल असेंबली के लिए 19 मार्च की समाचार सुर्खियां

छात्रों को सुबह देश-दुनिया, खेल, बिजनेस और टेक्नोलाॅजी आदि की खबरों के बारे में जानना जरूरी है. इसलिए इस लेख में स्कूल असेंबली के लिए 19 मार्च की समाचार सुर्खियां- Today School Assembly News Headlines in Hindi (19 March) बताई जा रही हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Today School Assembly News Headlines in Hindi 19 March 2025: समाचार सुर्खियां महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह देश-दुनिया में हो रही घटनाओं के बारे में अवगत कराती हैं. स्कूलों में प्राॅर्थना सभा में समाचारों के बारे में बताया जाना नया नहीं है और यह प्राॅर्थना सभा की मुख्य गतिविधियों में शामिल है. छात्रों को सुबह देश-दुनिया, खेल, बिजनेस और टेक्नोलाॅजी आदि की खबरों के बारे में जानना जरूरी है. इसलिए इस लेख में स्कूल असेंबली के लिए 19 मार्च की समाचार सुर्खियां- Today School Assembly News Headlines in Hindi (19 March) बताई जा रही हैं.

असेंबली के लिए आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi For School Assembly (19 March)

स्कूल असेंबली के लिए आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (19 March) इस प्रकार हैं-

  • Indo-Pak Relations: भारत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. कहा- अवैध या जबरन कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र को जल्द खाली करें
  • Mainpuri Massacre: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में 44 साल पहले हुए नरसंहार मामले में तीन लोगों को मौत की सजा सुनाई गई. कोर्ट ने फैसला सुनाया
  • Sunny Deol Film Re-Release: सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्रि की सुपरहिट फिल्म घातक, 21 मार्च को थिएटर में दोबारा रिलीज हो रही है
  • WhatsApp DoT Online Fraud Security: दूरसंचार विभाग और व्हाट्सऐप की इस पहल से भारतीय नागरिकों को डिजिटल धोखाधड़ी से बचाने में मदद मिलेगी. यह कदम डिजिटल इंडिया को और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है
  • भारत और न्यूजीलैंड ने रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया.
  • Interest Rate: अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) अपनी आर्थिक अनुमान रिपोर्ट और ‘डॉट प्लॉट’ (Dot Plot) को 19 मार्च को जारी करेगा. डॉट प्लॉट में फेड अधिकारी यह संकेत देते हैं कि वे भविष्य में ब्याज दरों में किस प्रकार बदलाव कर सकते हैं
  • Police Naxal Encounter: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षा बलों और भाकपा माओवादी के बीच मुठभेड़ हुई है
  • भारतीय ग्रीन कार्ड धारकों पर अमेरिका में जांच और निष्कासन का खतरा
  • पीएम मोदी रायसीना डायलॉग की शुरुआत करेंगे: न्यूजीलैंड के पीएम और वैश्विक विदेश मंत्री इसमें शामिल होंगे
  • रूस ने यूक्रेन की शांति संधि में नाटो को शामिल करने की मांग की
  • सुप्रीम कोर्ट ने 2023 के अवैध भूमि आवंटन मामले में गुजरात के पूर्व आईएएस अधिकारी प्रदीप शर्मा की जमानत याचिका खारिज की
  • PCB ने PSL से IPL में जाने के बाद कॉर्बिन बॉश को कानूनी नोटिस भेजा
  • बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया (BCCI) ने कोलकाता (KKR) बनाम बैंगेलोर (RCB) के सीजन ओपनर से पहले सभी 10 IPL कप्तानों को बुलाया
  • कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया को साइन किया

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

टाॅप-5 स्कूल असेंबली समाचार (5 News Headlines for School Assembly in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 5 News Headlines for School Assembly in Hindi इस प्रकार हैं-

  1. CUET पीजी 2025 का आयोजन 13 मार्च 2025 से 1 अप्रैल 2025 तक आयोजित होगा 
  2. केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने घोषणा की कि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (आईआईटी) मद्रास की हाइपरलूप ट्यूब जल्द ही 410 मीटर लंबी दुनिया की सबसे लंबी ट्यूब बन जाएगी
  3. स्टील अथाॅरिटी ऑफ इंडिया (सेल) ने राउरकेला स्टील प्लांट में 30,000 करोड़ का निवेश किया
  4. आईटीबीपी में कांस्टेबल के पदों पर सरकारी नौकरी का मौका है और इसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं.
  5. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधान परिषद उम्मीदवारों की घोषणा की

टाॅप-10 स्कूल असेंबली समाचार (10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly इस प्रकार हैं-

  1. भारत और न्यूजीलैंड ने द्विपक्षीय वार्ता में खालिस्तान मुद्दे पर चर्चा की, जिसमें आतंकवाद विरोधी सहयोग और सुरक्षा चिंताओं पर ध्यान केंद्रित किया गया
  2. पीएमएवाई-यू ने शहरी आवास को बेहतर बनाने के लिए 90.60 लाख घर बनाए हैं, क्योंकि 1.39 करोड़ घरों के 6.54 करोड़ लोग झुग्गियों में रहते हैं
  3. ड्वेन जॉनसन मोआना 2 और रेड वन की सफलता के बाद फोर्ब्स की सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेताओं की सूची में शीर्ष पर हैं जबकि जैरी सीनफील्ड रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं
  4. भारतीय ग्रैंडमास्टर आर वैशाली ने महिला शतरंज खिताबों को खत्म करने का आग्रह किया, और मजबूत प्रतिस्पर्धा के लिए जुडिट पोलगर के विचार का समर्थन किया
  5. मीरा एंड्रीवा ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप जीतने के बाद लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीए 1000 खिताब जीतकर इंडियन वेल्स ओपन जीता
  6. 1. भारतीय पुरुष और महिला टीमें कबड्डी विश्व कप 2025 में खिताब बचाने के लिए तैयार
  7. कबड्डी विश्व कप 2025 इंग्लैंड में शुरू हो रहा है, जिसमें चार शहरों में मैच खेले जाएंगे। भारत की पुरुष टीम अपने खिताब की रक्षा के लिए इटली के खिलाफ शुरुआत करेगी, जिसमें स्कॉटलैंड, वेल्स और हांगकांग के साथ ग्रुप बी में प्रतिस्पर्धा होगी
  8. भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने खराब सत्र के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत के संघर्ष की आलोचना की. इसमें बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 में से केवल तीन मैच जीते हैं. उन्होंने टीम के रेड-बॉल फॉर्म को बढ़ती चिंता बताया
  9. दुबई टेनिस चैंपियनशिप जीतने के बाद मीरा एंड्रीवा ने इंडियन वेल्स में अपना दूसरा लगातार WTA 1000 खिताब जीता. वह मार्टिना हिंगिस और सेरेना विलियम्स के बाद तीसरी सबसे कम उम्र की चैंपियन बनीं.
  10. भारतीय ग्रैंडमास्टर आर वैशाली ने शतरंज में महिलाओं के खिताब खत्म करने का समर्थन करके बहस छेड़ दी है. उन्होंने खेल में मजबूत प्रतिस्पर्धा की आवश्यकता का हवाला देते हुए जुडिट पोलगर के लंबे समय से चले आ रहे विचार को दोहराया.

यह भी पढ़ें- GK in Hindi 2025: छात्रों के लिए करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न-उत्तर

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

छोटे-छोटे लक्ष्य बनाएं – खुद को बेहतर बनाने के लिए छोटे-छोटे लक्ष्यों पर काम करें.

इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट के साथ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel