26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Today School Assembly News Headlines 14 March: स्कूल असेंबली के लिए 14 मार्च की समाचार सुर्खियां

छात्रों को सुबह देश-दुनिया, खेल, बिजनेस और टेक्नोलाॅजी आदि की खबरों के बारे में जानना जरूरी है. इसलिए इस लेख में स्कूल असेंबली के लिए 14 मार्च की समाचार सुर्खियां- Today School Assembly News Headlines in Hindi (14 March) बताई जा रही हैं.

Today School Assembly News Headlines in Hindi 14 March 2025: समाचार सुर्खियां महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह देश-दुनिया में हो रही घटनाओं के बारे में अवगत कराती हैं. स्कूलों में प्राॅर्थना सभा में समाचारों के बारे में बताया जाना नया नहीं है और यह प्राॅर्थना सभा की मुख्य गतिविधियों में शामिल है. छात्रों को सुबह देश-दुनिया, खेल, बिजनेस और टेक्नोलाॅजी आदि की खबरों के बारे में जानना जरूरी है. इसलिए इस लेख में स्कूल असेंबली के लिए 14 मार्च की समाचार सुर्खियां- Today School Assembly News Headlines in Hindi (14 March) बताई जा रही हैं.

असेंबली के लिए आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi For School Assembly (14 March)

स्कूल असेंबली के लिए आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (14 March) इस प्रकार हैं-

  • CBSE Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12 के छात्रों के लिए एक अहम घोषणा की है. जिन छात्रों को 15 मार्च 2025 को होने वाली हिंदी कोर और हिंदी ऐच्छिक परीक्षा में दिक्कत होती है तो उन्हें अब बोर्ड विशेष परीक्षा का मौका देगा.
  • NCERT New Books 2025: एनसीईआरटी ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 4, 5, 7 और 8 के लिए नई पाठ्यपुस्तकों की घोषणा की है. जिसे अब से बच्चे और अभिभावक बेहद कम कीमत पर खरीद सकेंगे.
  • Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड अब जल्द ही 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी करेगा.
  • UP Police Constable Result Out: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 13 मार्च 2025 को उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है. रिजल्ट UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर देख सकते हैं.
  • एयरटेल के बाद रिलायंस जियो ने भारत में स्टारलिंक इंटरनेट लाने के लिए स्पेसएक्स के साथ साझेदारी की.
  • कनाडा के ओंटारियो ने अमेरिका पर 25 प्रतिशत बिजली अधिभार को निलंबित कर दिया.
  • अमेरिका और यूक्रेन ने यूक्रेन-रूस संघर्ष को हल करने के लिए चर्चा शुरू की.
  • भारत की खुदरा मुद्रास्फीति गिरकर 3.61 प्रतिशत पर आ गई जो सात महीनों में सबसे कम है.
  • Bihar Weather: बिहार के उच्चतम तापमान में अगले 72 घंटे में इजाफा होने के आसार हैं. इस दौरान करीब दो डिग्री तक बढ़ने का पूर्वानुमान है. दक्षिण बिहार में उच्चतम तापमान आहिस्ता-आहिस्ता बढ़ते हुए 37 डिग्री सेल्सियस की ओर बढ़ रहा है.
  • वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग अपडेट की गई; शीर्ष पांच में चार बाएं हाथ के स्पिनर शामिल हैं. 
  • आरसीबी द्वारा एमआई को हराने के बाद डीसी ने डब्ल्यूपीएल 2025 के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.
  • Paper Leak: विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को पेपर लीक के मामले में ‘सिस्टेमेटिक फेलियर’ को चिह्नित किया. पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ (पहले ट्विटर के रूप में जाना जाता था) अकाउंट के माध्यम से ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट किया कि 6 राज्यों में 85 लाख बच्चों का भविष्य खतरे में है.
  • भारत ने दक्षिण-पूर्व एशिया में नौकरी धोखाधड़ी में फंसे 266 नागरिकों को बचाया. 
  • यमल चैंपियंस लीग मैच में स्कोर करने और सहायता करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए.
  • अंजू राठी राणा केंद्रीय विधि सचिव बनने वाली पहली महिला बनीं.
  • पीएम मोदी ने मॉरीशस में भारतीय समुदाय से भोजपुरी में बात की.
  • पीएम मोदी ने मॉरीशस में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर एक संस्थान खोला.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

टाॅप-5 स्कूल असेंबली समाचार (5 News Headlines for School Assembly in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 5 News Headlines for School Assembly in Hindi इस प्रकार हैं-

  1. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI0 ने दिल्ली में सोनिया विहार और जगतपुर के बीच यमुना नदी पर क्रूज पर्यटन विकसित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
  2. तेलंगाना ने 16 से 19 जून तक एमटेक, एमफार्मा और अन्य स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए टीएस पीजीईसीईटी 2025 परीक्षा तिथियों की घोषणा की.
  3. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1.86 करोड़ परिवारों को गैस सब्सिडी वितरित की.
  4. पंजाब विधानसभा ने बहस और कार्यवाही के लिए एक डिजिटल संग्रह शुरू किया, ऐसा करने वाली यह भारत की पहली विधानसभा बन गई.
  5. यूनिसेफ ने बांग्लादेश में स्थित विश्व के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर में बच्चों में कुपोषण के रिकॉर्ड स्तर की सूचना दी है.

टाॅप-10 स्कूल असेंबली समाचार (10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly इस प्रकार हैं-

  1. UP NEET PG Counselling 2024: उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय ने NEET PG 2024 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी के लिए च्वाइस-फिलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है.
  2. BTSC Bharti 2025: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर भर्ती के बाद चार नई भर्तियों के विज्ञापन जारी किए हैं. इसमें डेंटिस्ट, ड्रेसर, फार्मासिस्ट और जनरल मेडिकल ऑफिसर के पद शामिल हैं.
  3. भारत ने पहली बार विश्व पैरा-एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स की मेजबानी की, जिसमें 90 से अधिक इवेंट और शीर्ष अंतरराष्ट्रीय पैरा-एथलीट शामिल हुए.
  4. भारत की पहली निजी ट्रेनर विमान निर्माण सुविधा साल के अंत तक हिसार में शुरू हो जाएगी.
  5. पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई ने ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विधेयक की संवैधानिक वैधता पर सवाल उठाए.
  6. भारत और मॉरीशस ने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दिया.
  7. पीएमजेवीके योजना की प्रगति का आकलन करने के लिए राष्ट्रीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
  8. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मणिपुर की रिकवरी के लिए ₹500 करोड़ निधि की घोषणा की.
  9. भारत पिछले साल पांचवां सबसे प्रदूषित देश था. IQAir 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, मेघालय के बर्नीहाट में दुनिया भर में सबसे अधिक PM2.5 का स्तर था, जो WHO की सीमा से 25 गुना अधिक था.
  10. रिपोर्ट के अनुसार, जेडी वेंस और सेकेंड लेडी उषा वेंस जल्द ही भारत आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें- GK in Hindi 2025: छात्रों के लिए करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न-उत्तर

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

नकारात्मकता से बचें– दूसरों से तुलना करके खुद को कमजोर महसूस न करें, बल्कि अपनी प्रगति पर ध्यान दें.

इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट के साथ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें