15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Success Story: बिहार में नक्सलवाद और अपराध से निपटने के बाद अब राजनीति में एंट्री, पढ़िए IPS नूरुल होदा की संघर्ष भरी कहानी

Success Story: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नूरुल होदा ने 1995 बैच से सेवा देने के बाद स्वेच्छा से इस्तीफा देकर राजनीति में कदम रखा है. उन्होंने 'विकासशील इंसान पार्टी' (VIP) जॉइन की है. उनकी बहादुरी की कई प्रेरणादायक कहानियां हैं.

Success Story Of IPS Nurul Hoda: बिहार में 1995 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नुरुल होदा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने एक लंबी और प्रतिष्ठित सेवा के बाद अपनी इच्छा से पुलिस सेवा को अलविदा कहने का निर्णय लिया है. अब वे सक्रिय राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं. इस सिलसिले में उन्होंने मुकेश सहनी के नेतृत्व वाली ‘विकासशील इंसान पार्टी’ (VIP) का दामन थामने का फैसला किया है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे IPS नूरुल होदा की सफलता की कहनी और उनकी बहादुरी से जुड़ी कई खास कहानियां.

कौन हैं नुरुल होदा ?

मो. नुरुल होदा, बिहार के सीतामढ़ी जिले के निवासी हैं. वे रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में महानिरीक्षक (IG) के पद तक पहुंचे. UPSC से पहले उनका सिलेक्शन अवर सेवा चयन परिषद और 39वीं बीपीएससी में हुआ था, लेकिन उन्होंने इन पदों को स्वीकार नहीं किया था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा सीतामढ़ी में ही हुई, इसके बाद उन्होंने बिहार विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की और आगे चलकर दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की उपाधि हासिल की. नुरुल होदा को अंग्रेजी के अतिरिक्त उर्दू, फारसी और अरबी भाषाओं का भी अच्छा ज्ञान है. वे एक समर्पित मैराथन धावक हैं और प्रतिदिन 10 किलोमीटर दौड़ना उनकी दिनचर्या का हिस्सा है। सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत वे अपने पैतृक गांव में लगभग 300 बच्चों को निःशुल्क आधुनिक शिक्षा प्रदान करते हैं.

इससे पहले IPS शिवदीप लांडे ने भी दिया इस्तिफा

नुरुल होदा के पहले बिहार के युवा और कर्मठ IPS शिवदीप लांडे ने भी इस्तिफा दिया है और उन्होंने अपनी खुद की पार्टी बनाई है जिसका नाम है “हिंद” सेना पार्टी.

Also Read: Viral Video: AC के जगह गोबर ! DU के छात्रों ने ऐसे लिया प्रिंसिपल से बदला

Also Read: Chirag Paswan Salary: कॉलेज ड्रॉप आउट से मंत्री तक…सांसद चिराग पासवान को मिलती है इतनी सैलरी

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel