SSC MTS, Havaldar Recruitment: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एमटीएस और हवलदार भर्ती 2024 में एमटीएस की वैकेंसी बढ़ा दी हैं. आयोग ने मल्टी-टास्किंग स्टाॅफ (गैर-तकनीकी) और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2024 के माध्यम से भरी जाने वाली अंतिम रिक्तियों की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर की है.
आयोग की नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, अब 9,583 की जगह 11,518 पदों पर भर्ती होगी. यानि 1935 पद बढ़ गए हैं. पहले MTS के 6,144 पदों पर भर्ती होनी थी. अब यह वैकेंसी बढ़कर 9,079 हो गई है. मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) की भर्ती केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में होगी.
हवलदारों की भर्ती केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा की जाएगी. इस साल एमटीएस हवलदार भर्ती के लिए रिकॉर्ड 57 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए.
पीईटी/पीएसटी में असफल होने वाले नहीं होंगे पात्र
आधिकारिक सूचना के अनुसार, पीईटी/पीएसटी में असफल होने वाले उम्मीदवार हवलदार पद के लिए पात्र नहीं होंग. फिर भी यदि वे एमटीएस स्थिति के लिए आवेदन करते हैं तो उनका आवेदन पात्र रहेगा. एमटीएस और हवलदार के लिए अंतिम परिणाम पीईटी/पीएसटी दौर के बाद जारी किए जाएंगे। सीबीटी के सत्र 1 और 2 के लिए न्यूनतम.
Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले
21 जनवरी को घोषित हुआ था परिणाम
परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक आयोजित की गई है. एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती परीक्षा के नतीजे 21 जनवरी को घोषित किए गए थे. इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को फरवरी में फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था.
पीईटी और पीएसटी के लिए इतने कैंडिडेट्स हुए शाॅर्टलिस्ट
हवलदार पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) में भाग लेने के लिए कुल 27,011 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. अंतिम परिणाम अभी आना बाकी है.
SSC MTS, Havaldar फाइनल रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?
1. उम्मीदवारों को सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा.
2. अब होमपेज पर, रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3.अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य आवश्यक डिटेल फिल करें.
4.SSC MTS रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5.अब रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें.
6.कैंडिडेट रिजल्ट के पेज का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.