10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSC ESE 2025 Mains Result: यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन का रिजल्ट जारी, आगे Interview प्रोसेस

UPSC ESE 2025 Mains Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन (ESE) 2025 के मेन्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट upsc.gov.in पर देख सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों को अब पर्सनालिटी टेस्ट/इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू की तारीखें आयोग जल्द घोषित करेगा.

UPSC ESE 2025 Mains Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 4 सितंबर 2025 को इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन (ESE) 2025 के मेन्स परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. मेन्स परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू यानी पर्सनालिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. यहां आप UPSC ESE 2025 Mains Result के बाद प्रोसेस विस्तार से देखें.

UPSC ESE 2025 Mains Result: इंटरव्यू से पहले जरूरी अपडेट्स

UPSC ने बताया कि मेन्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को 15 दिनों का समय दिया जाएगा, जिसमें उन्हें अपनी शैक्षिक योग्यता और जरूरी दस्तावेज One Time Registration Module (upsconline.gov.in) पर अपलोड करने होंगे. अगर कोई उम्मीदवार यह प्रक्रिया पूरी नहीं करता है तो उसे इंटरव्यू में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी.

UPSC ESE 2025 Mains Result: DAF भरने का मौका

चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू से पहले DAF (Detailed Application Form) भरना होगा. इस फॉर्म में उम्मीदवार अपने पते, उच्च शिक्षा, उपलब्धियां, रोजगार अनुभव और सेवा प्राथमिकताओं जैसी जानकारियां अपडेट कर पाएंगे.

परीक्षा से जुड़ी प्रमुख तिथियां

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims): 8 जून 2025
  • प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम: 20 जून 2025
  • मुख्य परीक्षा (Mains): 10 अगस्त 2025
  • मुख्य परीक्षा का परिणाम: 4 सितंबर 2025
  • इंटरव्यू/पर्सनालिटी टेस्ट: तारीख बाद में घोषित होगी

कैसे देखें UPSC ESE 2025 Mains Result?

  • आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • “UPSC ESE Mains Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • रिजल्ट PDF खोलकर अपना रोल नंबर देखें.
  • भविष्य के लिए रिजल्ट डाउनलोड करके सुरक्षित रखें.

UPSC ESE 2025 Mains Result: अब इंटरव्यू

सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम इंजीनियरिंग शाखाओं के सफल उम्मीदवारों को अब पर्सनालिटी टेस्ट/इंटरव्यू देना होगा. इंटरव्यू की तारीखें UPSC जल्द ही घोषित करेगा.

इसे भी पढ़ें- CBSE ने शुरू किया IPS पोर्टल: अब ऐसे मिलेगी ऑनलाइन पेमेंट सुविधा, देख लें महत्वपूर्ण Notice

इसे भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 455 पदों पर भर्ती शुरू, जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया | IB Recruitment 2025

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel