ePaper

जल्द जारी होगा यूजीसी नेट रिजल्ट, जानें कहां कर सकेंगे चेक

26 Jan, 2026 7:03 pm
विज्ञापन
UGC NET Result 2026

UGC NET Result 2026 चेक करते स्टूडेंट्स की सांकेतिक तस्वीर (AI Generated)

UGC NET Result 2026: यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA किसी भी वक्त UGC NET का रिजल्ट और कट ऑफ जारी कर सकती है. रिजल्ट ऑनलाइन आएगा और कैंडिडेट्स इसे ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से ही चेक कर पाएंगे.

विज्ञापन

UGC NET Result 2026: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA अब किसी भी समय UGC NET का रिजल्ट और कट ऑफ जारी कर सकती है. रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में आएगा. जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी है, उन्हें सलाह दी जा रही है कि वे लगातार वेबसाइट चेक करते रहें, क्योंकि रिजल्ट अचानक रिलीज किया जा सकता है.

UGC NET December 2025 की परीक्षा 31 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 7 जनवरी 2026 तक चली थी. यह एग्जाम पूरे देश के अलग अलग एग्जाम सेंटर्स पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी CBT मोड में कराया गया था. परीक्षा खत्म होने के बाद NTA ने 14 जनवरी 2026 को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी.

UGC NET Result 2026 ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in खोलें.
  • होमपेज पर UGC NET December 2025 Result लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपना Application Number और Date of Birth डालें.
  • Submit पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें और एक कॉपी सेव कर लें.

कट ऑफ लिस्ट भी जारी होगी

यूजीसी नेट की आंसर की में जो भी आपत्तियां स्टूडेंट्स ने आंसर की पर डाली थीं, उन्हें सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स ने चेक किया. उसके बाद फाइनल आंसर की तैयार की गई. इसी फाइनल आंसर की के आधार पर UGC NET का रिजल्ट बनाया जाएगा. रिजल्ट के साथ साथ सभी 83 विषयों की अलग अलग कट ऑफ लिस्ट भी जारी होगी.

UGC NET पास करने वाले कैंडिडेट्स कॉलेज और यूनिवर्सिटी में Assistant Professor बनने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं. कुछ कैंडिडेट्स को Junior Research Fellowship यानी JRF भी मिलती है. JRF मिलने के बाद रिसर्च करने का मौका मिलता है और हर महीने फेलोशिप भी दी जाती है.

यह भी पढ़ें: UGC नियमों से नाराज अफसर! मुंह पर मारा Resignation, जानिए कौन हैं DM बरेली के अलंकार अग्निहोत्री

विज्ञापन
Ravi Mallick

लेखक के बारे में

By Ravi Mallick

रवि मल्लिक पिछले 7 सालों से डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही उनकी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें