Patna High Court Translator Result 2025 in Hindi: जो भी उम्मीदवार पटना हाईकोर्ट के ट्रांसलेटर-कम-प्रूफ रीडर पदों के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, उन पदों के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. पटना हाईकोर्ट ने वर्ष 2024 में 60 ट्रांसलेटर और 20 ट्रांसलेटर-कम-प्रूफ रीडर पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी. जारी पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 मई 2024 से 30 जून 2024 तक स्वीकार किए गए थे. आवेदन फी जमा करने की अंतिम तिथि 2 जुलाई 2024 निर्धारित की गई थी. लिखित परीक्षा 8 सितंबर 2024 को आयोजित हुई थी, और उसी के लिए एडमिट कार्ड 29 अगस्त 2024 को जारी किए गए थे.
Patna High Court Result 2025: कट-ऑफ मार्क्स और मेरिट लिस्ट
कट-ऑफ अंक और मेरिट सूची भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाती है. परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से उन्हें देख और डाउनलोड कर सकते हैं. कट-ऑफ अंक न्यूनतम अंक हैं जो उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए प्राप्त करने होते हैं. मेरिट सूची में उन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं जिन्होंने परीक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं.
टाइपिंग परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा
इस लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब कंप्यूटर दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. कंप्यूटर दक्षता परीक्षा में उम्मीदवारों को न्यूनतम 20 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग में दक्षता दिखानी होगी. साक्षात्कार के दौरान उम्मीदवारों के विषय ज्ञान, संचार कौशल और अन्य प्रासंगिक क्षमताओं का मूल्यांकन किया जाएगा.
How to Check Result of Patna High Court Translator Result 2025: कैसे देखें रिजल्ट
पटना हाईकोर्ट ने ट्रांसलेटर और ट्रांसलेटर-कम-प्रूफ रीडर पदों के लिए भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को यहां दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
1. सबसे पहले पटना हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2. दूसरे स्टेप में होमपेज पर “नोटिस” या “रिक्रूटमेंट” सेक्शन में जाएं.
3. तीसरे स्टेप में “ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा 2024 रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें.
4. दूसरे स्टेप में उम्मीदवार अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
5. आखिरी स्टेप में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट किया जा सकता है.
उम्मीदवार यहां दिए गए आधिकारिक लिंक के माध्यम से डाउनलोड करें अपना रिजल्ट