MPPSC Toppers 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य के अलग-अलग सरकारी विभागों में 229 पदों के लिए भर्ती की जाएगी. इसी के साथ MPPSC ने टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी है. इस परीक्षा में कुल 197 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. वहीं अजीत मिश्रा ने टॉप किया है.
MPPSC Result 2023: कहां देखें रिजल्ट?
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. यहां होम पेज पर रिजल्ट वाले सेक्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको रिजल्ट और टॉपर्स लिस्ट (MPPSC Toppers List) का लिंक दिखेगा. इस पर क्लिक करें और अपना नाम और रोल नंबर देखें.
MPPSC Toppers List: राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिलाध्यक्ष के पहले 10 टॉपर
- अजीत कुमार मिश्रा
- भुवनेश चौहान
- यशपाल स्वर्नाकर
- अभिषेक जैन
- अनुराग गुरजर
- प्रिया अग्रवाल
- अर्पिता राय
- सुराज सिंह
- कल्पेश सिंघाई
- अदिति जैन
MPPSC Toppers List: उप पुलिस अधीक्षक
विवेक अग्रवाल
गोविंद सिंह सोलंकी
मोनिका धाकड़
सिद्दी कौरव
शिवानी राय
आयुषी अग्रवाल
भगवानदास रजक
मुस्कान सोनी
अंशिका वैद्या
शैलेष मिश्रा
पुलिस सर्विस में लड़कियों ने मारी बाजी
इस साल के रिजल्ट में राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिलाध्यक्ष के पद पर पहले पांच टॉपर में एक भी लड़की नहीं है. वहीं दूसरी ओर उप पुलिस अधीक्षक पद पर पहले पांच टॉपर में 3 लड़कियां हैं. महिला उम्मीदवारों ने पुलिस सर्विस में शानदार प्रदर्शन किया है.
पन्ना के अजीत मिश्रा बने टॉपर
पन्ना के अजीत मिश्रा ने पीएससी 2023 में टॉप किया है. उनके पिता किसान हैं और मां हाउसवाइफ हैं. यह उनका चौथा प्रयास है. उनके माता पिता का सपना था कि उनका बेटा सरकारी अधिकारी बने और अजीत मिश्रा ने लगन और मेहनत के दम पर इस सपने को हकीकत में बदल दिया.
यह भी पढ़ें- स्पोर्ट्स ट्रेनर बनने का आज आखिरी मौका, इस तरह करें Apply

