ePaper
Live Updates

MPBSE MP Board 5th, 8th Result 2025 LIVE: एमपी बोर्ड 5वीं का रिजल्ट किया जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

28 Mar, 2025 11:10 am
विज्ञापन
MPBSE MP Board 5th, 8th Result 2025 LIVE: एमपी बोर्ड 5वीं का रिजल्ट किया जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

MPBSE MP Board 5th, 8th Result 2025 LIVE

MPBSE MP Board 5th, 8th Result 2025 LIVE: एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है.

विज्ञापन
Auto-updating every 30s
4:18 PM. 28 Mar 254:18 PM. 28 Mar

MPBSE MP Board 5th-8th Result LIVE: एमपी बोर्ड 5वीं का रिजल्ट किया जारी, करें चेक

MPBSE MP Board 5th Result 2025 OUT in Hindi: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 28 मार्च 2025 को कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. छात्र और अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in और mpbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र अपने रोल नंबर और स्कूल आईडी के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

12:15 PM. 28 Mar 2512:15 PM. 28 Mar

MPBSE MP Board 5th-8th Result LIVE: ट्विटर पर दी जानकारी

12:01 PM. 28 Mar 2512:01 PM. 28 Mar

MPBSE MP Board 5th-8th Result LIVE: कब हुई थी MP Board 5वीं- 8वीं की परीक्षा ?

एमपी बोर्ड की कक्षा 5वीं-8वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 5 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा के मूल्यांकन के लिए पूरे मध्य प्रदेश में कुल 322 केंद्र स्थापित किए गए थे. उत्तर पुस्तिकाओं की जांच और आधिकारिक पोर्टल पर अंक अपलोड करने के लिए 1,19,000 से अधिक मूल्यांकनकर्ताओं की नियुक्ति की गई थी.

11:33 AM. 28 Mar 2511:33 AM. 28 Mar

MPBSE MP Board 5th-8th Result LIVE: इन छात्रों को दिया जाएगा सप्लीमेंट्री परीक्षा मे बैठने का मौका

मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं, 8वीं में 2 विषयों में फेल होने वाले छात्रों को परिशान होने की जरूरत नहीं है उन्हें परीक्षा सप्लीमेंट्री में बैठने का मौका दिया जाएगा .

11:10 AM. 28 Mar 2511:10 AM. 28 Mar

MPBSE MP Board 5th-8th Result LIVE: पिछले साल कब आया था एमपी बोर्ड का रिजल्ट ?

पिछले साल एमपी बोर्ड 5वीं-8वीं परीक्षा का परिणाम 23 अप्रैल 2024 को जारी हुआ था. लेकिन इस बार करीब एक माह पहले नतीजे घोषित किए जा रहे हैं.

11:06 AM. 28 Mar 2511:06 AM. 28 Mar

MPBSE MP Board 5th-8th Marksheet Details: मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं,8वीं की मार्कशीट में क्या डिटेल्स होंगे ?

1. स्टूडेंट का नाम

2. पिता का नाम

3. रोल नंबर

4. स्कूल का नाम

5. स्कूल कोड

6. सब्जेक्ट वाइज मार्क्स

7. कुल मार्क्स

8. रिजल्ट का स्टेटस

11:05 AM. 28 Mar 2511:05 AM. 28 Mar

Sarkari Result MP Board: मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं,8वीं की परीक्षा 2025 में कितने बच्चे शामिल हुए थें ?

इस साल एमपी बोर्ड कक्षा 5 वीं और 8 वीं के परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की कुल संख्या 22,85,000 है, जिसमें सरकारी स्कूल,प्राइवेट स्कूल के छात्रों के साथ मदरसा स्कूल के भी विद्यार्थी शामिल हुए थे .

11:02 AM. 28 Mar 2511:02 AM. 28 Mar

MP Board 5th-8th Passing Marks: मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 5वीं-8वीं के लिए कितने हैं पासिंग मार्क्स ?

मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाओं में वर्ष 2025 से छात्रों को पास होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होगा. अगर कोई छात्र इतने अंक नहीं ला पाता है, तो उसे फेल माना जाएगा. ऐसे छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का मौका भी मिल सकता है. यह नियम इसलिए बनाया गया है ताकि बच्चों की पढ़ाई मजबूत हो और वे आगे की कक्षाओं के लिए अच्छी तैयारी कर सकें.

11:01 AM. 28 Mar 2511:01 AM. 28 Mar

MPBSE MP Board 5th,8th Result How To Check: कैसे चेक करें एमपी बोर्ड 5वीं- 8वीं का रिजल्ट ?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाएं.
  • होमपेज पर आपको परिणाम का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
  • अगली विंडो पर, कक्षा 5 या कक्षा 8 में से जिसका परिणाम आपको देखना हो, उसके विकल्प को चुनें.
  • अगली विंडो पर, रोल नंबर और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल डालें
  • सब्मिट पर क्लिक करें.
  • आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.
  • विज्ञापन
    विज्ञापन
    Pushpanjali

    लेखक के बारे में

    By Pushpanjali

    मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

    Prabhat Khabar App :

    देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

    Download from Google PlayDownload from App Store
    विज्ञापन
    Sponsored Linksby Taboola

    अपने पसंदीदा शहर चुनें

    ऐप पर पढ़ें