19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JSSC Teacher Result 2025: झारखंड शिक्षक भर्ती का रिजल्ट संशोधित, 207 अभ्यर्थी हो गए कम

JSSC Teacher Result 2025: झारखंड में प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी किया गया है. गणित और विज्ञान शिक्षक नियुक्ति के लिए पहले जारी रिजल्ट रद्द कर दिया गया है. नए परिणाम में 1454 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं, जबकि पहले 1661 थे. इसमें 207 अभ्यर्थी कम हो गए हैं. पूर्व परिणाम में 1390 गैर पारा और 271 पारा शिक्षक शामिल थे.

JSSC Teacher Result 2025: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक भर्ती परीक्षा का पुराना परिणाम रद्द कर दिया है और नया रिजल्ट जारी किया है. इस संशोधित रिजल्ट में 1454 उम्मीदवार पास हुए हैं. पहले 1661 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए थे, लेकिन अब 207 कम हो गए हैं. पुराने रिजल्ट में 1390 गैर पारा शिक्षक और 271 पारा शिक्षक शामिल थे.

JSSC Teacher Result 2025: परिणाम संशोधन का कारण

स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार यह संशोधन किया गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में आयोग ने परिणामों को पुनः जांचा. कई अभ्यर्थियों को अनारक्षित कोटि में दिखाया गया था, जबकि वे पहले से आरक्षण का लाभ ले चुके थे. ऐसे अभ्यर्थियों को अब आरक्षित श्रेणी में स्थानांतरित किया गया है. इसी प्रकार पारा शिक्षक श्रेणी के कुछ उम्मीदवार जो उम्रसीमा में छूट लेकर अनारक्षित श्रेणी में सफल घोषित हुए थे, उन्हें भी संशोधित रिजल्ट में आरक्षित श्रेणी में कर दिया गया है.

खाली पदों की स्थिति

स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (गणित और विज्ञान) के लिए कुल 5008 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही थी. लेकिन संशोधित परिणाम के बाद भी 3554 पद खाली रह गए हैं. 21 जुलाई को जारी पिछले परिणाम में भी बड़ी संख्या में पद रिक्त रह गए थे. इस बार भी बड़ी संख्या में योग्य उम्मीदवारों के न मिलने से नियुक्तियों की प्रक्रिया प्रभावित हुई है.

जिलावार संशोधित परिणाम

संशोधित परिणाम के अनुसार विभिन्न जिलों में अभ्यर्थियों की संख्या घटी है. उदाहरण के लिए बोकारो में पूर्व में 97 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे, जो संशोधित रिजल्ट में घटकर 92 हो गए. इसी तरह गोड्डा में 67 से घटकर 58, चतरा में 78 से घटकर 64 और गिरिडीह में 178 से घटकर 160 रह गए. वहीं रांची में 127 से घटकर 122 और पलामू में 142 से घटकर 119 अभ्यर्थी ही सफल घोषित हुए हैं. लगभग सभी जिलों में सफल अभ्यर्थियों की संख्या घटी है.

प्रमाण पत्र सत्यापन प्रक्रिया

गणित और विज्ञान विषय में कुल 5008 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. इसके विरुद्ध आयोग ने 2734 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए आमंत्रित किया था. आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने जानकारी दी है कि सुप्रीम कोर्ट और झारखंड उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए यह संशोधित परिणाम जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: CM शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र, 10वीं 12वीं के बोर्ड टॉपर को लैपटॉप और 3 लाख का इनाम

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel