21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JAC 10th 12th Result 2025 OUT Soon: झारखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, देखें लेटेस्ट अपडेट

JAC 10th 12th Result 2025 OUT soon: झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जल्द जारी किए जा सकते हैं. हिंदी और विज्ञान पेपर लीक होने के कारण इस बार 10वीं के नतीजे में देरी हुई है. 10वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 3 मार्च और 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 25 मार्च तक हुई थी. रिजल्ट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जारी किए जाएंगे.

JAC 10th 12th Result 2025 OUT soon: झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. हाल ही में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 9वीं का रिजल्ट घोषित किया है, जिससे उम्मीद है कि अब कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट भी जल्द ही जारी किए जाएंगे. वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

JAC 10th 12th Result 2025 OUT Soon: कब आयोजित हुई थी परीक्षा

इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के रिजल्ट में देरी हुई है. खासकर हिंदी और विज्ञान के पेपर लीक होने की वजह से कक्षा 10वीं के रिजल्ट देरी से जारी हो रहे हैं. झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी, जबकि 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी. 

आपको बता दें कि पिछले साल 2024 में साइंस स्ट्रीम में 72.70%, कॉमर्स स्ट्रीम में 90.60% और आर्ट्स स्ट्रीम में 93.70% छात्र सफल हुए थे. इस बार भी छात्रों को अच्छे नतीजों की उम्मीद है. बोर्ड कभी भी 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर सकता है, इसलिए सभी छात्र संबंधित वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और अपना रोल नंबर तैयार रखें.

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel